कंगना रणौत का शो ‘लॉकअप’ अपनी थीम की वजह से लगातार सुर्खियों में है। इस शो में, अक्सर विवादों में रहने वाले सेलेब्रिटीज को कैदी के रूप शामिल किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाले इस शो में रोज हो रहे नए-नए खुलासे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। दर्शकों के लिए मेकर्स इस शो में हर दिन कोई न कोई ट्विस्ट लेकर आ रहे हैं। इस बीच अब इस शो में 14वें कंटेस्टेंट के रूप में अली मर्चेंट को एंट्री दी गई है। दरअसल, अली बिग बॉस 4 के दौरान चर्चा में आए थे। शो के दौरान उन्हें सारा अली से प्यार हो गया था और इसके बाद दोनों ने नेशनल टीवी पर ही शादी कर ली थी।
लॉकअप का हिस्सा बनने पर खुश हैं अली
शो के लेकर उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि मैं अंदर जा रहा हूं। मुझे लगता है कि मैं इस तरह के शो का बहुत लंबे समय से इंतजार कर रहा था। लॉकअप में अली की वाइल्ड कार्ड एंट्री फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। दर्शक सारा-अली के बीच जबरदस्त नोंकझोंक का अंदाजा अभी से लगाने लगे हैं।
बिग बॉस के बाद नहीं मिला ढंग का काम
उन्होंने कहा, ‘बिग बॉस’ के बाद मुझे बहुत कम अच्छे काम मिलने लगे। मेरे पास व्यवहारिक रूप से कोई काम नहीं था। इसलिए, मैंने एक कारखाने में काम करना शुरू कर दिया, जिसके लिए हर रोज पांच घंटे यात्रा करनी पड़ती थी। बाद में मैंने संगीत वीडियो करना शुरू कर दिया, अब, मैं सफल डीजे में से एक हूं। मैं हर चीज को पूर्णता के साथ करने में विश्वास करता हूं। वही मैं शो के अंदर भी करूंगा।”
सारा से शादी करना जीवन की सबसे बड़ी भूल
शादी के बाद अली ने कई बार अपनी पत्नी को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए हैं। ऐसे कई मौके आए हैं जब अली ने सारा पर गंभीर आरोप लगाए। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह तक कह दिया था कि शादी करना उनके जिंदगी की सबसे बड़ी भूल थी।
लॉकअप में जाने की जताई थी इच्छा
सारा खान ने लॉकअप में अली को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। जिसका जवाब अली ने भी दिया था, साथ ही उन्होंने इच्छा जताई थी कि अगर शो के लिए उन्हें ऑफर मिलेगा तो वह जरूर उसका हिस्सा बनना चाहेंगे।