कंगना रणौत का शो ‘लॉक अप’ आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। शो में मशहूर फिल्म और टेलीविजन अभिनेता चेतन हंसराज की 15वें प्रतियोगी के रूप में बतौर वाइल्डकार्ड एंट्री होने जा रही है। इसी बीच अब खबरें आ रही हैं कि जल्द ही शो में रश्मि देसाई भी 16वें प्रतियोगी के रूप में हिस्सा लेंगी।
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई के लॉक अप का हिस्सा होने की खबर चल रही है। कहा जा रहा है कि रश्मि देसाई लॉकअप में अपनी एंट्री के लिए तैयार हो रही हैं। शायद जल्द ही वह वाइल्डकार्ड के रूप में 16वें प्रतियोगी की तरह हिस्सा लेंगी। हालांकि अभी खबर की पुष्टि नहीं हुई है।
इस खबर के लेकर कई यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने रश्मि के लॉक अप का हिस्सा बनने पर आपत्ति जताई। उनका कहना था कि शो में किसी नए चेहरे को लाना चाहिए। रश्मि को देखकर सब बोर हो चुके हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि यह फेक न्यूज है। ऐसी खबरों पर विश्वास न करें। अब रश्मि शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं, यह तो मेकर्स ही बता पाएंगे, लेकिन उन्हें शो में देखना मजेदार होगा।
वहीं, रश्मि की बात करें तो वह आखिरी बार ‘बिग बॉस सीजन 15’ में दिखाई दी थीं। ‘बिग बॉस 15’ में फैंस उन्हें उमर रियाज के साथ देखना काफी पसंद करते थे। वहीं, उससे पहले वह ‘बिग बॉस सीजन 13’ का भी हिस्सा रहीं, लेकिन दोनों ही सीजन में जीत नहीं पाईं। अब अगर रश्मि ‘लॉक अप’ का हिस्सा बनीं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस बार क्या कुछ अलग करके दिखाएंगी, जो दर्शकों को पसंद आए।
आपको बता दें कि ‘लॉक अप’ शो एक ऐसा रियलिटी शो है, जो 19 दिन में अपने 100 मिलियन व्यूज पूरे कर चुका है। फैंस के बीच इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ चुकी है। वहीं, कंगना रणौत को होस्ट के रूप में लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस शो की शुरुआत 13 कंटेस्टेंट्स के साथ हुई थी। वहीं, अभी हाल ही बबीता फोगाट इस शो से बाहर हो चुकी हैं।
