Business

LIC IPO: 70 लाख पॉलिसीधारकों ने किया ये जरूरी काम, 28 फरवरी तक नहीं कर पाए तो निवेश से चूकेंगे

LIC IPO: 70 लाख पॉलिसीधारकों ने किया ये जरूरी काम, 28 फरवरी तक नहीं कर पाए तो निवेश से चूकेंगे

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 22 Feb 2022 12:52 PM IST

सार

70 Lakh Policyholders Updated Their PAN: एलआईसी आईपीओ को लेकर पॉलिसीधारकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें निवेश के लिए जरूरी काम यानी पैनकार्ड को अपडेट करने वालों की संख्या पिछले कुछ दिनों में ही 60 से 70 लाख हो चुकी है। 

ख़बर सुनें

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ अगले महीने लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ को लेकर पॉलिसीधारकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें निवेश के लिए जरूरी काम यानी खाते से पैनकार्ड को अपडेट करने वालों की संख्या पिछले कुछ दिनों में ही 60 से 70 लाख हो चुकी है। 

पैन अपडेट करना अनिवार्य प्रक्रिया
एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एलआईसी पॉलिसीधारकों कोटे के तहत आईपीओ आवेदन के लिए पैन नंबर अपडेट कराना एक अनिवार्य प्रक्रिया है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक यह जरूरी काम नहीं किया है तो वे तुरंत इसे पूरा कर लें। कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के इतिहास के इस सबसे बड़े आईपीओ को लेकर पॉलिसी धारकों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा हुई है। 

पॉलिसी धारकों की मदद कर रही कंपनी
एलआईसी अपने आईपीओ को सफल बनाने के लिए उन पॉलिसी धारकों की सहायता भी कर रही है, जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं। कुमार के अनुसार, पॉलिसी धारकों को पैन नंबर लिंक करने में मदद करने के लिए हम अपने सभी ऑफिसों में उनकी मदद कर रहे हैं। जिन पॉलिसीधारकों के पास डीमैट खाते नहीं हैं, उनके लिए हमने एनएसडीएल और सीडीएसएल से भी मदद करने का अनुरोध किया है। क्योंकि एलआईसी इसे सीधे नहीं कर सकता है।

कर्मचारियों-पॉलिसी धारकों का हिस्सा रिजर्व
गौरतलब है कि एलआईसी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए रिजर्व रखा जा सकता है, जबकि पांच फीसदी हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के रिजर्व रखा जा सकता है। बता दें कि बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराए गए एलआईसी के मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) के मुताबिक, साफ तौर पर कहा गया है कि अगर पॉलिसी धारक 28 फरवरी 2022 तक अपना पैन अपडेट नहीं कराता है तो वह उसके आईपीओ में भाग लेने के लिए हकदार नहीं होगा।

सरकार बेच रही 5 फीसदी हिस्सेदारी
एलआईसी आईपीओ के तहत सरकार अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। बता दें कि एलआईसी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि आईपीओ के बाद भी 95 फीसदी रह जाएगी। हाल में जारी रिपोर्टों की मानें तो एलआईसी के आईपीओ को 11 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इससे सरकार करीब 8 अरब डॉलर जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 2000 से 2100 रुपये के बीच रखा जा सकता है। 

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ
एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट

  1. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। 
  3. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  4. नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। 
  5. इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। 
  6. अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 
  7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  8. अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। 
  9. इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। 
  10. फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।

विस्तार

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ अगले महीने लॉन्च होने वाला है। इस आईपीओ को लेकर पॉलिसीधारकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसमें निवेश के लिए जरूरी काम यानी खाते से पैनकार्ड को अपडेट करने वालों की संख्या पिछले कुछ दिनों में ही 60 से 70 लाख हो चुकी है। 

पैन अपडेट करना अनिवार्य प्रक्रिया

एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि एलआईसी पॉलिसीधारकों कोटे के तहत आईपीओ आवेदन के लिए पैन नंबर अपडेट कराना एक अनिवार्य प्रक्रिया है। उन्होंने अपील की कि जिन लोगों ने अब तक यह जरूरी काम नहीं किया है तो वे तुरंत इसे पूरा कर लें। कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के इतिहास के इस सबसे बड़े आईपीओ को लेकर पॉलिसी धारकों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा हुई है। 

पॉलिसी धारकों की मदद कर रही कंपनी

एलआईसी अपने आईपीओ को सफल बनाने के लिए उन पॉलिसी धारकों की सहायता भी कर रही है, जिनके पास डीमैट खाते नहीं हैं। कुमार के अनुसार, पॉलिसी धारकों को पैन नंबर लिंक करने में मदद करने के लिए हम अपने सभी ऑफिसों में उनकी मदद कर रहे हैं। जिन पॉलिसीधारकों के पास डीमैट खाते नहीं हैं, उनके लिए हमने एनएसडीएल और सीडीएसएल से भी मदद करने का अनुरोध किया है। क्योंकि एलआईसी इसे सीधे नहीं कर सकता है।

कर्मचारियों-पॉलिसी धारकों का हिस्सा रिजर्व

गौरतलब है कि एलआईसी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा पॉलिसी धारकों के लिए रिजर्व रखा जा सकता है, जबकि पांच फीसदी हिस्सा कंपनी के कर्मचारियों के रिजर्व रखा जा सकता है। बता दें कि बाजार नियामक सेबी के पास जमा कराए गए एलआईसी के मसौदा दस्तावेज (डीआरएचपी) के मुताबिक, साफ तौर पर कहा गया है कि अगर पॉलिसी धारक 28 फरवरी 2022 तक अपना पैन अपडेट नहीं कराता है तो वह उसके आईपीओ में भाग लेने के लिए हकदार नहीं होगा।

सरकार बेच रही 5 फीसदी हिस्सेदारी

एलआईसी आईपीओ के तहत सरकार अपनी पांच फीसदी हिस्सेदारी बेच रही है। बता दें कि एलआईसी में सरकार की 100 फीसदी हिस्सेदारी है, जो कि आईपीओ के बाद भी 95 फीसदी रह जाएगी। हाल में जारी रिपोर्टों की मानें तो एलआईसी के आईपीओ को 11 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है। इससे सरकार करीब 8 अरब डॉलर जुटाएगी। इसका प्राइस बैंड 2000 से 2100 रुपये के बीच रखा जा सकता है। 

पूरी तरह ऑफर फॉर सेल आईपीओ

एलआईसी का ये आईपीओ अब तक सबसे बड़ा आईपीओ होगा। सेबी में सौंपे गए डीआरएपी के अनुसार, एलआईसी का इश्यू पूरी तरह ऑफर फॉर सेल होगा। इसमें सरकार अपनी 5 फीसदी हिस्सेदारी के अंतर्गत 31.6 करोड़ शेयर जारी करेगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिसाब से कंपनी की एम्बेडेड वैल्यू 5.4 लाख करोड़ रुपये होगी। अमूमन किसी बीमा कंपनी का मार्केट कैप इस वैल्यू का चार गुना होता है। इस हिसाब से देखें तो एलआईसी की मार्केट वैल्यू 288 अरब डॉलर यानी करीब 22 लाख करोड़ रुपये होगी और एलआईसी देश की सबसे बड़ी मूल्यवान कंपनी बन जाएगी। 

10 स्टेप में करें पैन डिटेल अपडेट

  1. एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  2. होमपेज पर ‘Online PAN Registration’ विकल्प चुनें। 
  3. अब रजिस्ट्रेशन पेज पर ‘Proceed’ पर क्लिक करें।
  4. नए पेज पर पैन, ईमेल, मोबाइल नंबर और पॉलिसी नंबर भरें। 
  5. इसके बार कैप्चा कोड को सही ढंग से दर्ज करें। 
  6. अब ओटीपी रिक्वेस्ट पर क्लिक करें। 
  7. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। 
  8. अब निर्धारित स्थान पर ओटीपी डालें और सब्मिट कर दें। 
  9. इसके बाद रजिस्ट्रेशन सफल होने का मैसेज मिल जाएगा। 
  10. फिर जन्म तिथि, पॉलिसी-पैन नंबर से स्टेटस चेक कर लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: