Tech

OnePlus Nord CE 2 5G को आज पहली बार खरीदने का मौका, शुरुआती कीमत 23,999 रुपये

सार

OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है।

ख़बर सुनें

OnePlus Nord CE 2 5G को आज यानी 22 फरवरी को पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा। OnePlus Nord CE 2 5G को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। नया फोन OnePlus Nord CE 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord CE 2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 24,99 रुपये है। फोन को बहामा ब्लू और ग्रे मिरर कलर में अमेजन से खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,500 रुपये की छूट मिलेगी। इसके अलावा 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा।

OnePlus Nord CE 2 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित OxygenOS 11 दिया गया है। इसके अलावा इसमें 6.43 इंच की 1080×2400 फुल एचडी प्लस फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले के साथ sRGB और डिस्प्ले P3 कलर गोमट का भी सपोर्ट है। डिस्प्ले के साथ HDR10+ का भी सर्टिफिकेशन मिला है और इस पर गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है। OnePlus Nord CE 2 5G में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए ARM Mali-G68 GPU, 8 जीबी रैम LPDDR4X और 128 जीबी की स्टोरेज है।

फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.7 और पिक्सल साइज 0.7 माइक्रोमीटर है। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। दोनों लेंस के साथ इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord CE 2 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.2, NFC, GPS और A-GPS के साथ 3.5mm का हेडफोन जैक है। फोन में टाईप-सी पोर्ट है। इसमें 4500mAh की बैटरी है जिसके साथ 65W SuperVOOC की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 173 ग्राम है।

विस्तार

OnePlus Nord CE 2 5G को आज यानी 22 फरवरी को पहली बार खरीदने का मौका मिलेगा। OnePlus Nord CE 2 5G को 17 फरवरी को भारत में लॉन्च किया गया है। नया फोन OnePlus Nord CE 5G का अपग्रेडेड वर्जन है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। OnePlus Nord CE 2 5G के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्लुइड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में मीडियाटेक Dimensity 900 प्रोसेसर दिया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: