videsh

Russia Ukraine Tensions : यूक्रेन पर हमला न करने की शर्त पर पुतिन से मिलेंगे बाइडन, फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने की मध्यस्थता

सार

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूरोप की शांति-सुरक्षा के लिए पुतिन व बाइडन से कई बार यूक्रेन के हालात पर संपर्क किया। पुतिन ने मैक्रों को भरोसा दिया कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे जबकि अमेरिका को इस पर भरोसा नहीं है।

ख़बर सुनें

यूक्रेन के निकट काला सागर में रूसी नौसेना ने जहां युद्धाभ्यास करके क्षेत्र में युद्ध का तनाव बढ़ा दिया है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैद्धांतिक रूप से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक स्वीकार कर ली है। इस शिखर सम्मेलन की शर्त यह होगी कि रूस किसी भी सूरत में यूक्रेन पर हमला न करे। व्हाइट हाउस ने कहा, इसके लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मध्यस्थता की।

मैक्रों की मध्यस्थता में भले ही बाइडन-पुतिन में शिखर सम्मेलन की स्थिति बन गई हो लेकिन अमेरिकी अफसरों ने आगाह किया है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। मैक्रों ने वार्ता प्रस्ताव में यूरोप यूरोप की सुरक्षा-स्थिरता पर चर्चा के साथ यह शर्त भी रखी कि मुलाकात रूस के यूक्रेन पर हमला नहीं करने की सूरत में होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हम हमला शुरू होने के क्षण तक कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस बीच, यदि हमला नहीं हुआ तो अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी बृहस्पतिवार को यूरोप में बैठक करेंगे। उधर, रूस ने यूक्रेन से सटी सीमा पर रह रहे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। दोनेस्क में अब तक 7 लाख यूक्रेन विद्रोहियों को पासपोर्ट भी जारी हो चुके हैं। काला सागर में रूसी नौसेना के युद्धाभ्यास विस्तार के बाद लगातार एटमी ड्रिल जारी रहने से क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है। यूक्रेन सीमा पर डेढ़ लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात हैं। 

मैक्रों ने कई बार किया पुतिन-बाइडन से संपर्क
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूरोप की शांति-सुरक्षा के लिए पुतिन व बाइडन से कई बार यूक्रेन के हालात पर संपर्क किया। पुतिन ने मैक्रों को भरोसा दिया कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे जबकि अमेरिका को इस पर भरोसा नहीं है। मैक्रों के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इन चर्चाओं की सामग्री तैयार करने के लिए सभी हितग्राहकों के साथ काम करेंगे। 

बाइडन-पुतिन की बैठक पर चर्चा की ‘ठोस योजना’ नहीं : रूस
फ्रांस द्वारा यूक्रेन संकट को कम करने के लिए बाइडन-पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन की संभावना की घोषणा के बाद क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता को लेकर चर्चा करना जल्दबाजी होगी। पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, किसी भी तरह के शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किसी विशेष योजना के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी और इसकी कोई ‘ठोस योजना’ नहीं बनाई गई है। क्रेमलिन ने उस अमेरिकी दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि रूस के पास यूक्रेन के उन लोगों की सूची है, जिन्हें कब्जे के बाद या तो मार दिया जाएगा या जेल में डाला जाएगा। मॉस्को ने कहा, यूक्रेन से दागे गए बारूदी गोलों ने रूसी सीमा पर सुविधाओं को नष्ट कर दिया है।

रूसी बैंकों पर प्रतिबंध की तैयारी
बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन पर मॉस्को द्वारा हमला किए जाने की स्थिति में रूसी बैंकों के लिए लेनदेन को संसाधन मुहैया कराने को प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रूसी बैंकों को पैकेज मुहैया कराने वाले अमेरिकी वित्तीय संस्थानों पर भी रोक लगाई जा सकती है। गुमनाम सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि प्रशासन ऐसे रूसी और अमेरिकी बैंकिंग संबंधों में कटौती करेगा जो अंतरराष्ट्रीय भुगतान को सक्षम बनाते हैं। इसके अलावा कुछ रूसी व्यक्तियों को अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली से भी काटा जा सकता है। उनकी अमेरिकी संपत्ति फ्रीज की जा सकती है।

ऑनलाइन जी-7 वार्ता में शामिल होंगे जापानी पीएम
यूक्रेन तनाव के बीच जापान के पीएम फुमियो किशिदा इस सप्ताह जी-7 देशों के एक ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वार्ता का मकसद रूस-यूक्रेन में तनाव कम करने के उपाय करना होगा। किशिदा ने देश की संसद को कहा, हालात गंभीर हैं और जापान इस तनाव को कम करने के लिए अन्य देशों के साथ राजनयिक कोशिशें जारी रखेगा। किशिदा ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक भी की।

विस्तार

यूक्रेन के निकट काला सागर में रूसी नौसेना ने जहां युद्धाभ्यास करके क्षेत्र में युद्ध का तनाव बढ़ा दिया है वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सैद्धांतिक रूप से रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक स्वीकार कर ली है। इस शिखर सम्मेलन की शर्त यह होगी कि रूस किसी भी सूरत में यूक्रेन पर हमला न करे। व्हाइट हाउस ने कहा, इसके लिए फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मध्यस्थता की।

मैक्रों की मध्यस्थता में भले ही बाइडन-पुतिन में शिखर सम्मेलन की स्थिति बन गई हो लेकिन अमेरिकी अफसरों ने आगाह किया है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है। मैक्रों ने वार्ता प्रस्ताव में यूरोप यूरोप की सुरक्षा-स्थिरता पर चर्चा के साथ यह शर्त भी रखी कि मुलाकात रूस के यूक्रेन पर हमला नहीं करने की सूरत में होगी। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा, हम हमला शुरू होने के क्षण तक कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

इस बीच, यदि हमला नहीं हुआ तो अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन और रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव भी बृहस्पतिवार को यूरोप में बैठक करेंगे। उधर, रूस ने यूक्रेन से सटी सीमा पर रह रहे लोगों को निकालना शुरू कर दिया है। दोनेस्क में अब तक 7 लाख यूक्रेन विद्रोहियों को पासपोर्ट भी जारी हो चुके हैं। काला सागर में रूसी नौसेना के युद्धाभ्यास विस्तार के बाद लगातार एटमी ड्रिल जारी रहने से क्षेत्र में अभी भी तनाव बना हुआ है। यूक्रेन सीमा पर डेढ़ लाख से ज्यादा रूसी सैनिक तैनात हैं। 

मैक्रों ने कई बार किया पुतिन-बाइडन से संपर्क

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने यूरोप की शांति-सुरक्षा के लिए पुतिन व बाइडन से कई बार यूक्रेन के हालात पर संपर्क किया। पुतिन ने मैक्रों को भरोसा दिया कि वो यूक्रेन पर हमला नहीं करेंगे जबकि अमेरिका को इस पर भरोसा नहीं है। मैक्रों के दफ्तर से जारी बयान के मुताबिक, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इन चर्चाओं की सामग्री तैयार करने के लिए सभी हितग्राहकों के साथ काम करेंगे। 

बाइडन-पुतिन की बैठक पर चर्चा की ‘ठोस योजना’ नहीं : रूस

फ्रांस द्वारा यूक्रेन संकट को कम करने के लिए बाइडन-पुतिन के बीच शिखर सम्मेलन की संभावना की घोषणा के बाद क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों के बीच वार्ता को लेकर चर्चा करना जल्दबाजी होगी। पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा, किसी भी तरह के शिखर सम्मेलन के आयोजन के लिए किसी विशेष योजना के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी और इसकी कोई ‘ठोस योजना’ नहीं बनाई गई है। क्रेमलिन ने उस अमेरिकी दावे को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि रूस के पास यूक्रेन के उन लोगों की सूची है, जिन्हें कब्जे के बाद या तो मार दिया जाएगा या जेल में डाला जाएगा। मॉस्को ने कहा, यूक्रेन से दागे गए बारूदी गोलों ने रूसी सीमा पर सुविधाओं को नष्ट कर दिया है।

रूसी बैंकों पर प्रतिबंध की तैयारी

बाइडन प्रशासन ने यूक्रेन पर मॉस्को द्वारा हमला किए जाने की स्थिति में रूसी बैंकों के लिए लेनदेन को संसाधन मुहैया कराने को प्रतिबंधित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए रूसी बैंकों को पैकेज मुहैया कराने वाले अमेरिकी वित्तीय संस्थानों पर भी रोक लगाई जा सकती है। गुमनाम सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि प्रशासन ऐसे रूसी और अमेरिकी बैंकिंग संबंधों में कटौती करेगा जो अंतरराष्ट्रीय भुगतान को सक्षम बनाते हैं। इसके अलावा कुछ रूसी व्यक्तियों को अमेरिकी बैंकिंग प्रणाली से भी काटा जा सकता है। उनकी अमेरिकी संपत्ति फ्रीज की जा सकती है।

ऑनलाइन जी-7 वार्ता में शामिल होंगे जापानी पीएम

यूक्रेन तनाव के बीच जापान के पीएम फुमियो किशिदा इस सप्ताह जी-7 देशों के एक ऑनलाइन सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। वार्ता का मकसद रूस-यूक्रेन में तनाव कम करने के उपाय करना होगा। किशिदा ने देश की संसद को कहा, हालात गंभीर हैं और जापान इस तनाव को कम करने के लिए अन्य देशों के साथ राजनयिक कोशिशें जारी रखेगा। किशिदा ने यूक्रेनी राष्ट्रपति के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक भी की।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: