Aquarius Horoscope 2022: वर्षपर्यंत सफलताओं का ग्राफ 75 प्रतिशत से भी अधिक रहेगा।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
कुंभ राशिफल 2022
गू, गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा
स्वभाव और चुनौतियां
आप सुगंधित पदार्थों के शौकीन, दान-धर्म में आगे रहने वाले, दूसरों द्वारा कियेगए उपकार को मानने वाले, घूमने फिरने में रुचि रखने वाले साम, दाम, दंड, भेद से अपने कार्य साधने वाले हैं। आपकी आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव आता रहता है। वर्ष के आरंभ से ही कई तरह के उतार-चढ़ाव और चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक कलह और मानसिक अशांति भी रहेगी। आय के साधन बढ़ेंगे फिर भी शनि की साढ़ेसाती का दुष्प्रभाव रहेगा ही इसलिए कोई भी कार्य अथवा निर्णय बहुत सोच-समझकर सावधानी पूर्वक करें। भावनाओं में बहाकर लिया गया निर्णय नुकसानदेय रहेगा। 12 अप्रैल से राहु-केतु का राशि परिवर्तन आपके लिए वरदान सिद्ध होगा। साहस और पराक्रम की वृद्धि भी होगी और नौकरी में भी पदोन्नति तथा नए अनुबंध की प्राप्ति के योग बनेंगे। 13 अप्रैल से बृहस्पति के मीन राशि में गोचर करने के सुप्रभाव से आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। दिया गया धन भी वापस मिलने की उम्मीद। महंगी वस्तुओं एवं मकान अथवा वाहन आदि के कार्य का योग बनेगा। उतार-चढ़ाव के बावजूद वर्षपर्यंत सफलताओं का ग्राफ 75 प्रतिशत से भी अधिक रहेगा। विस्तार से जानने के लिए पढ़ें- कुंभ राशिफल 2022
माह के सितारे-
- जनवरी- अत्यधिक भागदौड़ और खर्च, कार्य व्यापार में उन्नति, नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग।
- फरवरी- विलासिता पूर्ण वस्तुओं पर अधिक व्यय होगा, झगड़े विभाग से बचें, विदेश यात्रा के योग।
- मार्च- साहस पराक्रम की वृद्धि, लिए गए निर्णय की सराहना, शासन सत्ता का भी सहयोग मिलेगा।
- अप्रैल- प्रतीक्षित कार्य संपन्न होंगे, व्यापारिक आय में वृद्धि, दिया गया धन वापस मिलने की उम्मीद।
- मई- महंगी वस्तुओं के खरीदने पर खर्च, मांगलिक कार्यों का सुअवसर मिलेगा, मान-सम्मान की वृद्धि।
- जून- मकान वाहन के क्रय का योग, जमीन-जायदाद के मामले हल होंगे, यात्रा देशाटन का लाभ।
- जुलाई- साहस-पराक्रम की वृद्धि, भाइयों से मतभेद बढ़ सकता है, नौकरी हेतु विदेश यात्रा के योग।
- अगस्त- शिक्षा-प्रतियोगिता में सफलता तथा नए प्रेम प्रसंग के योग, संतान संबंधी चिंता में कमी।
- सितंबर- आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, योजनाओं को गोपनीय रखें, कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता।
- अक्टूबर- अत्यधिक भागदौड़ के कारण तंगी, भाइयों से मतभेद बढ़ने न दें, स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें।
- नवंबर- पारिवारिक कलह एवं मानसिक अशांति, जमीन जायदाद से लाभ, वाहन के क्रय का योग।
- दिसंबर- भाग्योन्नति और नए अनुबंध प्राप्ति के योग, विदेशी कंपनियों में सर्विस-नागरिकता के योग।
उपाय- अशुभ ग्रहों के दुष्प्रभाव को कम करने तथा शुभग्रहों का सुपरिणाम आपको निरंतर मिलता रहे इसके लिए शहद, घी, गुलाब जल अथवा काली गाय के दूध से रुद्राभिषेक करें।
22 जनवरी से 21 फरवरी
इस अवधि के मध्य जन्म लेने वाले जातक कुंभ राशि के अंतर्गत आते हैं जिसके स्वामी शनि और मूलांक 8 है। नएवर्ष का मूलांक 6 है जिसके स्वामी शुक्र हैं शनि और शुक्र की परस्पर घनिष्ट मित्रता रहती है। वर्ष शनि और शुक्र से संबंधित व्यापार करने वाले जातकों के लिए अति लाभदायक रहेगा। भारी उद्योग, स्टॉक मार्केट, ट्रांसपोर्ट, पेट्रोलियम पदार्थों के कार्य, गैस, सीमेंट्स, कोयले के कारोबार, जमीन जायदाद के कारोबार, शिक्षण, स्कूल कॉलेज खोलना तथा सरकारी विभागों में नौकरी के लिए आवेदन करना इस तरह के तमाम योग बनाएगा। अप्रैल तक का आपका समय कई तरह के अप्रत्याशित परिणाम दिलाएगा इसलिए निर्णय लेने में विलंब न करें।
शुभ अंक- 8
शुभ तारीखें- 8, 17, 26
शुभ माह- जनवरी, अप्रैल, अगस्त, अक्टूबर
शुभ दिन- शुक्रवार, बुधवार, शनिवार
शुभ रत्न- हीरा और नीलम
लेखक: पं जयगोविंद शास्त्री, ज्योतिषाचार्य