स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Fri, 08 Apr 2022 11:02 PM IST
सार
तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू और पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन को 21-10, 21-16 से हराकर उन पर 17वीं जीत दर्ज की।
पीवी सिंधू और किदांबी श्रीकांत
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधू और पांचवीं वरीयता प्राप्त किदांबी श्रीकांत ने कोरिया ओपन सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को 21-10, 21-16 से हराकर उन पर 17वीं जीत दर्ज की। वहीं श्रीकांत ने पूर्व विश्व नंबर एक कोरियाई शटलर सोंग वान हो को तीन गेमों के संघर्ष में 21-12, 18-21, 21-12 से पराजित किया।
सिंधू सेमीफाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त मेजबान देश की एन सी यंग से भिड़ेंगे, जिन्होंने जापान की सायना कावाकामी को 21-14, 21-7 से पराजित किया। सिंधू ने बुसानन पर सिर्फ 43 मिनट में जीत हासिल की। इससे पहले उन्होंने थाई शटलर को स्विस ओपन के फाइनल में पराजित किया था। हालांकि बुसानन ने पहले गेम में 5-2 की बढ़त हासिल की, लेकिन इसके बाद शो पूरी तरह सिंधू का रहा। उन्होंने 11-7 की बढ़त पर लगातार आठ अंक लेकर पहले गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में भी सिंधू ने अच्छी शुरुआत कर 8-2 की बढ़त बनाई और आसानी से मैच जीत लिया।
सोन वान हो के खिलाफ श्रीकांत का रिकॉर्ड चार जीत सात हार का था। पिछले तीन मुकाबलों में वह सोन से हारते हैं। फिर कोरियाई शटलर को अपने घर में खेलने का लाभ भी था। श्रीकांत के पक्ष में जाने वाली बात सोन का दो साल बाद कोर्ट पर वापसी करना था। इसका उन्होंने पूरा फाएदा उठाया और दो पूर्व विश्व नंबर एक शटलरों की भिड़ंत में बाजी श्रीकांत के हाथ लगी।
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय शटलर ने पहले गेम में 11-6 की बढ़त ली, लेकिन सोन ने वापसी कर स्कोर 12-14 कर दिया। यहां से श्रीकांत ने लगातार नौ अंक झटक कर पहले गेम आसानी से जीत लिया। दूसरे गेम में भी श्रीकांत 13-11 से आगे थे लेकिन यहां कोरियाई शटलर ने जबरदस्त वापसी कर मुकाबला एक-एक गेम की बराबरी पर ला दिया।
निर्णायक गेम में श्रीकांत ने जबरदस्त शुरुआत कर 4-0 की बढ़त बनाई। श्रीकांत ने अंत में आक्रामक बैडमिंटन का प्रदर्शन करते हुए एक घंटे दो मिनट में मुकाबला अपने नाम कर लिया। सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत इंडोनेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त जोनाथन क्रिस्टी से होगी। जिन्होंने थाईलैंड के कुनलावुत वितिदसर्न को 8-21,21-17,21-19 से हराया।
युगल में भारतीय चुनौती क्वार्टर फाइनल में ही समाप्त हो गई। तीसरी वरीयता प्राप्त सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को कोरियाई कांग मिनह्यूक और सियो सियोंगजेई से एक घंटा 17 मिनट में 20-22, 21-18, 20-22 से कड़े संघर्ष में हार मिली। वहीं अश्वनी पोनप्पा और सिक्की रेड्डी को इओम हेई वान और बूो रियोंग किम ने 19-21, 17-21 से पराजित किया।
