टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा 5 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। ये दिन दोनों की जिंदगी के लिए काफी खास होगा, क्योंकि इसके साथ ही करिश्मा और वरुण अपनी जिंदगी की नई शुरूआत करेंगे। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी के फंक्शन 3 फरवरी को शुरू हो गए हैं। 3 तारीख को दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। वहीं, आज यानी 4 फरवरी को करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा अपनी मेहंदी सेरेमनी को एंजॉय कर रहे हैं। करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में जमकर धमाल मचाया है।
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में एक साथ जमकर डांस किया। इस मौके का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर ठुमके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वरुण बंगेरा ने अपने मेहंदी फंक्शन में करिश्मा तन्ना के लिए एक शानदार परफॉर्मेंस भी दी। उन्होंने ‘वॉर’ फिल्म के ‘घुंघरू’ गाने पर शानदार डांस किया। उनके इस डांस परफॉर्मेंस को करिश्मा तन्ना समेत हर किसी ने पसंद किया, जिस वजह से फंक्शन में मौजूद सभी लोग वरुण के डांस के दौरान शोर मचाते हुए नजर आए।
इतना नहीं, करिश्मा और वरुण ने मेहंदी सेरेमनी में सभी लोगों के साथ भी जमकर डांस किया। इस मौके पर उनके करीबी लोगों ने करिश्मा और वरुण को कंधे पर बैठा लिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मेहंदी सेरेमनी के लिए करिश्मा तन्ना ने यैलो रंग के सिंपल लहंगे को चुना था। वहीं कुर्ता-पायजामा में उनके दूल्हे वरुण भी खूब फब रहे थे।
करिश्मा तन्ना ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी मेहंदी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन सभी तस्वीरों में वह अलग-अलग अंदाज में कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। करिश्मा तन्ना के चेहरे की स्माइल उनके लुक पर चार-चांद लगाने का काम कर रही है।
करिश्मा तन्ना और वरुण बंगेरा की शादी गोवा के एक फाइव स्टार होटल में होने वाली है। कोविड के चलते करिश्मा और वरुण की शादी में भी ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे। माना जा रहा है कि शादी में सिर्फ परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए हैं।