बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Wed, 16 Mar 2022 11:28 AM IST
सार
Jet Fuel ATF Price Hiked By 18 Percent: जेट फ्यूल एटीएफ के दामों में तेजी का सिलसिला लगातार जारी है। इस साल की शुरुआत से अब तक इसमें पांचवी बार बढ़ोतरी की गई है। बुधवार को एटीएफ का दाम 18 फीसदी की रिकॉर्ड उछाल के साथ एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के आंकड़े के पार पहुंच गया है।
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, उनका सफर महंगा हो सकता है। जेट फ्यूल के दाम में लगातार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को विमान ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि के बाद कीमतें 17,136 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के पार पहुंच गई हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,10,666.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। गौरतलब है कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल जेट फ्यूल के दाम में ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि 1 जनवरी से एटीएफ की कीमतों में 36,644.25 रुपये प्रति किलोलीटर की तेजी आ चुकी है।
विस्तार
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर है, उनका सफर महंगा हो सकता है। जेट फ्यूल के दाम में लगातार तेजी का दौर जारी है। बुधवार को विमान ईंधन एयर टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतों में रिकॉर्ड 18 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इस वृद्धि के बाद कीमतें 17,136 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़कर एक लाख रुपये प्रति किलोलीटर के पार पहुंच गई हैं।
इस बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एटीएफ की कीमत बढ़कर 1,10,666.26 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई। गौरतलब है कि किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में विमान ईंधन की लगभग 40 फीसदी हिस्सेदारी है। इस साल जेट फ्यूल के दाम में ये पांचवीं बार बढ़ोतरी की गई है। बता दें कि 1 जनवरी से एटीएफ की कीमतों में 36,644.25 रुपये प्रति किलोलीटर की तेजी आ चुकी है।
Source link
Like this:
Like Loading...
atf latest price update, Atf price, Business Diary Hindi News, Business Diary News in Hindi, business latest news in hindi, Business news, Business News in Hindi, india news, jet fuel, jet fuel price, jet fuel price 18 pc like, jet fuel price hike, news in hindi