Entertainment

Jab Khuli Kitaab: सौरभ शुक्ला को मिला पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया का साथ, बतौर निर्देशक पूरी की अपनी नई फिल्म

सार

पंकज कपूर और सौरभ शुक्ला एक साथ एक फिल्म में हैं। एक कैमरे के पीछे, दूसरा कैमरे के आगे। पंकज कपूर मुनाफे में इसलिए हैं कि उनको डिंपल कपाड़िया के तौर पर परदे का नया जोड़ीदार मिला है।

जब खुली किताब
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

ख़बर सुनें

पंकज कपूर और सौरभ शुक्ला, हिंदी सिनेमा के दो प्रतिष्ठित कलाकार हैं। दोनों के अभिनय के करोड़ों प्रशंसक हैं। और, दोनों इंसान भी बेहतरीन रहे हैं। अब दोनों एक साथ एक फिल्म में हैं। एक कैमरे के पीछे, दूसरा कैमरे के आगे। पंकज कपूर मुनाफे में इसलिए हैं कि उनको डिंपल कपाड़िया के तौर पर परदे का नया जोड़ीदार मिला है। मुनाफा सौरभ शुक्ला का भी है कि वह फिल्म के निर्देशक हैं और उनकी सोच को मदद मिली है अप्लॉज एंटरटेनमेंट से। ये फिल्म सौरभ शुक्ला के इसी नाम के एक नाटक पर आधारित है। फिल्म में पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ समीर सोनी, नौहीद सेरुसी और अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे।

फिल्म को बनाने वाली कंपनी के मुताबिक ये एक ऐसी अंतरंग प्रेम कहानी है जो हर कालखंड में उसके जैसी लगती है। फिल्म का नाम है, ‘जब खुली किताब’ और इसमें पचास साल तक साथ रहनेवाले एक बुजुर्ग जोड़े को तलाक की मांग करते हुए दिखाया गया है। दावा है कि ये फिल्म रिश्तों की खामियां और पारिवार पर इसके प्रभाव की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो हंसाती भी है। फिल्म की लॉग लाइन के मुताबिक, ये फिल्म एक रोमांस के बारे में जो हर उम्र के लोगों के जीवन को छूता है। ये एक ऐसी फिल्म है जो सवाल पूछती है कि प्यार, जुनून और दिल टूटने का उम्र से क्या लेना-देना है?

फिल्म ‘जब खुली किताब’ की शूटिंग हाल ही में उत्तराखंड के रानीखेत में पूरी हुई है। इस बारे में फिल्म के लेखक, निर्देशक सौरभ शुक्ला कहते हैं, ” फिल्म ‘जब खुली किताब’ मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे बेहद खुशी है कि पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया जैसे दिग्गज कलाकार इस फिल्म का हिस्सा हैं। हम सभी कहते हैं कि किसी भी रिश्ते में पारदर्शिता और स्पष्टवादिता होनी जरूरी है। लेकिन हम में से कितने लोग हैं जो अपने रिश्तों की सच्चाई का सामना करने के लिए तैयार हैं? फिल्म में आप हंसते हैं, प्यार में पड़ते हैं और इस अनोखे जोड़े के साथ रोते हैं।”

 

वहीं फिल्म में पैसा लगाने वाली कंपनी अप्लॉज एंटरटेनमेंट के सीईओ समीर नायर कहते हैं, “फिल्म ‘जब खुली किताब’ एक बहुत ही प्यारी रोमांचक कहानी है। यह बाकी रोमांस से बेहद अलग है। यह फिल्म सामान्य उतार-चढ़ाव से आगे जाकर ये दिखाती है कि कैसे किसी भी उम्र में प्यार एक अव्यवस्थित और उत्तेजक मामला बन सकता है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही सटीक, चौकस और प्रफुल्लित करनेवाली है फिल्म में पंकज कपूर और डिम्पल कपाड़िया की जोड़ी उल्लेखनीय और अद्भुत है।”

विस्तार

पंकज कपूर और सौरभ शुक्ला, हिंदी सिनेमा के दो प्रतिष्ठित कलाकार हैं। दोनों के अभिनय के करोड़ों प्रशंसक हैं। और, दोनों इंसान भी बेहतरीन रहे हैं। अब दोनों एक साथ एक फिल्म में हैं। एक कैमरे के पीछे, दूसरा कैमरे के आगे। पंकज कपूर मुनाफे में इसलिए हैं कि उनको डिंपल कपाड़िया के तौर पर परदे का नया जोड़ीदार मिला है। मुनाफा सौरभ शुक्ला का भी है कि वह फिल्म के निर्देशक हैं और उनकी सोच को मदद मिली है अप्लॉज एंटरटेनमेंट से। ये फिल्म सौरभ शुक्ला के इसी नाम के एक नाटक पर आधारित है। फिल्म में पंकज कपूर और डिंपल कपाड़िया के साथ समीर सोनी, नौहीद सेरुसी और अपारशक्ति खुराना भी दिखाई देंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: