Tech

Panasonic Toughbook S1 टैबलेट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 98 हजार रुपये

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 21 Dec 2021 12:12 PM IST

सार

इस टैबलेट को खासतौर पर लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन और ऐसे ही अन्य सेक्टर में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। Panasonic Toughbook S1 में एंड्रॉयड 10 दिया गया है।

ख़बर सुनें

पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में अपने एक रग्ड टैबलेट को लॉन्च किया है। इस टैबलेट को खासतौर पर लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन और ऐसे ही अन्य सेक्टर में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। Panasonic Toughbook S1 में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसमें इनबिल्ट बारकोड रीडर दिया गया है। इसके अलावा बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।

Panasonic Toughbook S1 की भारत में कीमत
Panasonic Toughbook S1 की कीमत 98,000 रुपये रखी गई है। अमेरिका मे इसकी कीमत 2,499 डॉलर यानी करीब 1.89 लाख रुपये है। भारत में इसकी बिक्री पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए हो रही है।

Panasonic Toughbook S1 की स्पेसिफिकेशन
Panasonic Toughbook S1 में 7 इंच की WXGA एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 800×1200 पिक्सल है। दावा है कि आउटडोर में डिस्प्ले को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। इसे ग्लव्स और पैसिव पेन के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह ड्रॉप और टेंपरेचर रेसिस्टेंट है। 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह -20 से 50 डिग्री सेल्सियम के तापमान को आराम से झेल सकता है। 

Panasonic Toughbook S1 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 512 GPU, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi है जिसके साथ 802.11 a/b/g/n/ac/d/h/i/r/k/v/w का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v5.1, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट, कार्ड स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 3200mAh और 5580mAh की दो बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP6x, IPx5 और IPx7 की रेटिंग मिली है।

विस्तार

पैनासोनिक ने भारतीय बाजार में अपने एक रग्ड टैबलेट को लॉन्च किया है। इस टैबलेट को खासतौर पर लॉजिस्टिक, ट्रांसपोर्टेशन और ऐसे ही अन्य सेक्टर में इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। Panasonic Toughbook S1 में एंड्रॉयड 10 दिया गया है। इसमें इनबिल्ट बारकोड रीडर दिया गया है। इसके अलावा बैटरी के लिए दो विकल्प दिए गए हैं।

Panasonic Toughbook S1 की भारत में कीमत

Panasonic Toughbook S1 की कीमत 98,000 रुपये रखी गई है। अमेरिका मे इसकी कीमत 2,499 डॉलर यानी करीब 1.89 लाख रुपये है। भारत में इसकी बिक्री पैनासोनिक डिस्ट्रीब्यूटर के जरिए हो रही है।

Panasonic Toughbook S1 की स्पेसिफिकेशन

Panasonic Toughbook S1 में 7 इंच की WXGA एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 800×1200 पिक्सल है। दावा है कि आउटडोर में डिस्प्ले को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। इसे ग्लव्स और पैसिव पेन के जरिए भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। यह ड्रॉप और टेंपरेचर रेसिस्टेंट है। 1.5 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी इसका कुछ नहीं बिगड़ेगा। यह -20 से 50 डिग्री सेल्सियम के तापमान को आराम से झेल सकता है। 

Panasonic Toughbook S1 में स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए Adreno 512 GPU, 4 जीबी रैम और 64 जीबी की eMMC 5.1 स्टोरेज है। इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi है जिसके साथ 802.11 a/b/g/n/ac/d/h/i/r/k/v/w का सपोर्ट है। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ v5.1, NFC, USB टाईप-सी पोर्ट, कार्ड स्लॉट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 3200mAh और 5580mAh की दो बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे वाटर और डस्टप्रूफ के लिए IP6x, IPx5 और IPx7 की रेटिंग मिली है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: