बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 27 Dec 2021 12:00 PM IST
सार
HP Adhesive IPO Share Listing: सोमवार को एचपी अधेसिव का आईपीओ शेयर बाजार में लिस्ट हुआ। एनएसई पर कंपनी का शेयर करीब 15 फीसदी के प्रीमियम पर 315 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि बीएसई पर यह शेयर 319 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुआ। शेयर की शानदार लिस्टिंग से इसमें निवेश करने वाले निवेशकों में उत्साह है।
ख़बर सुनें
विस्तार
15 दिसंबर को सब्क्रिप्शन के लिए खुला था
गौरतलब है कि एचपी अधेसिव के शेयर का इश्यू प्राइस 274 रुपये था। यह आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 दिसंबर को खुला था और 17 दिसंबर को बंद हुआ था। इस आईपीओ को लगभग 21 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ था। लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में इसका भाव प्रति शेयर 100 रुपये ऊपर चल रहा था। इस आधार पर देखें तो इसकी लिस्टिंग थोड़ी गिरावट के साथ हुई है।
आईपीओ ने 126 करोड़ रुपये की राशि जुटाई
इस आईपीओ ने निवेशकों से 126 करोड़ रुपये जुटाये थे। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की 81 गुना ज्यादा रकम का निवेश इसमें किया था। कंपनी ने बाजार में 25.3 लाख शेयर जारी करने की घोषणा की जिसके बदले 5.3 करोड़ शेयरों के लिए बोली आई। कंपनी की तरफ से फ्रेश इश्यू के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल की भी घोषणा की गई थी।
कंपनी 21 देशों में बेचती है उत्पाद
यह कंपनी पीवीसी, सीपीवीसी, यूपीवीसी, सॉल्वेन्ट सीमेंट, सिंथेटिक रबर एडहेसिव, पीवीए एडहेसिव, पीवीसी पाइप लुब्रिकेंट जैसे उत्पाद तैयार करती है। कंपनी के पास दिल्ली, कोलकाता, बंगलुरु और इंदौर में 4 डिपो हैं। इसके पास 750 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर्स हैं जो भारत में 50 हजार डीलर्स तक पहुंच बनाते हैं। कंपनी अपने उत्पादों को करीब 21 देशों में बेचती है।