एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 08 Apr 2022 09:50 PM IST
सार
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती कलाकारों में होती है। चाहे वो डांसिंग हो या फिर एक्शन टाइगर हर फिल्म में टाइगर अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। फैंस को भी टाइगर का यह अंदाज काफी पसंद आता है।
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती कलाकारों में होती है। चाहे वह डांसिंग हो या फिर एक्शन, टाइगर हर फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। फैंस को भी टाइगर का यह अंदाज काफी पसंद आता है। इन सब के बीच एक और टैलेंट है जो अब टाइगर ने दुनिया के सामने पेश किया है। टाइगर ने अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि टाइगर ने फिल्मों में गाने की शुरुआत देश के सबसे मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के साथ की है। हाल ही में फिल्म हीरोपंती 2 का नया गाना ‘मिस हैरान’ रिलीज हुआ है।
इस गाने में टाइगर अपनी आवाज और डांस का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। गाने में टाइगर तारा सुतारिया संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं। एआर रहमान के संगीत से सजा यह गाना लोगों को भी काफी पसंद आ रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब टाइगर ने कोई गाना गया है। इससे पहले टाइगर ने पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर अपना पहला सॉन्ग रिलीज किया था। इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था।
बता दें कि टाइगर जल्द ही फिल्म हीरोपंती 2 में दमदार एक्शन करते नजर आने वाले हैं। फिल्म में उनके अपोजिट तारा सुतारिया दिखेंगी। इससे पहले दोनों ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में नजर आ चुके हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई थी। हीरोपंती 2 को ईद के मौके पर 29 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन अहमद खान कर रहे हैं। इससे पहले वह बागी 3 का भी निर्देशन कर चुके हैं। यह फिल्म कोरोना महामारी से पहले बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी।
विस्तार
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की गिनती फिल्म इंडस्ट्री के सबसे मेहनती कलाकारों में होती है। चाहे वह डांसिंग हो या फिर एक्शन, टाइगर हर फिल्म में अपना सौ प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं। फैंस को भी टाइगर का यह अंदाज काफी पसंद आता है। इन सब के बीच एक और टैलेंट है जो अब टाइगर ने दुनिया के सामने पेश किया है। टाइगर ने अब फिल्मों के लिए प्लेबैक सिंगिंग भी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि टाइगर ने फिल्मों में गाने की शुरुआत देश के सबसे मशहूर संगीतकार ए आर रहमान के साथ की है। हाल ही में फिल्म हीरोपंती 2 का नया गाना ‘मिस हैरान’ रिलीज हुआ है।
Source link
Like this:
Like Loading...
Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, Entertainment News in Hindi, heropanti 2, heropanti 2 miss hairan, heropanti 2 movie songs, heropanti 2 new song, heropanti 2 new song miss hairan, heropanti 2 song, heropanti 2 songs, Miss hairan, miss hairan heropanti, miss hairan heropanti 2, miss hairan heropanti 2 song, miss hairan song, miss hairan song heropanti 2, miss hairan song reaction, miss hairan song tiger shroff, miss hairan status, miss hairan tara sutaria reaction, tiger shroff miss hairan