Desh

Gujarat court summons Rahul Gandhi: सूरत कोर्ट में आज पेश हो सकते हैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मानहानि मामले में कोर्ट ने किया है तलब 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरत
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 29 Oct 2021 08:07 AM IST

सार

मोदी सरनेम के लोगों को चोर करने के विवादित बयान पर सूरत कोर्ट में सुनवाई चल रही है। राहुल गांधी इससे पहले हुई सुनवाई में गुनाह कबूल करने से इनकार कर चुके हैं। 
 

ख़बर सुनें

Gujarat court summons Rahul Gandhi: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज यानी शुक्रवार को सूरत कोर्ट में पेशी है। अप्रैल 2019 में की गई विवादित टिप्पणी पर मानहानि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे  ने उन्हें तलब किया है। इससे पहले राहुल गांधी  24 जून को कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए गए थे। इससे पहले इस मामले में अक्तूबर 2019 में हुई सुनवाई के दौरान राहुल गंधी ने अदालत में अपना जुर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला का कहना है कि वह दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक कोर्ट में पेश हो सकते हैं। 
 
पुरनेश मोदी ने दर्ज कराया था केस
राहुल गांधी की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम वालों को चोर कहकर संबोधित करने वाली आप्पतिजनक टिप्प्णी पर गुजरात में भाजपा विधायक पुरनेश मोदी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है। पुरनेश मोदी वर्तमान में गुजरात सरकार में मंत्री हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार में उनके पास सड़क एवं भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन और पर्यटन तथा तीर्थ विकास विभाग का प्रभार है। 

क्या कहा था राहुल गांधी ने 
कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सभी का सरनेम कॉमन क्यों है। इस मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बयान दर्ज करवाए थे।

विस्तार

Gujarat court summons Rahul Gandhi: मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आज यानी शुक्रवार को सूरत कोर्ट में पेशी है। अप्रैल 2019 में की गई विवादित टिप्पणी पर मानहानि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एएन दवे  ने उन्हें तलब किया है। इससे पहले राहुल गांधी  24 जून को कोर्ट में पेश हुए थे। इस दौरान दो गवाहों के बयान दर्ज किए गए गए थे। इससे पहले इस मामले में अक्तूबर 2019 में हुई सुनवाई के दौरान राहुल गंधी ने अदालत में अपना जुर्म स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। राहुल गांधी के वकील किरीट पानवाला का कहना है कि वह दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक कोर्ट में पेश हो सकते हैं। 

 

पुरनेश मोदी ने दर्ज कराया था केस

राहुल गांधी की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान मोदी सरनेम वालों को चोर कहकर संबोधित करने वाली आप्पतिजनक टिप्प्णी पर गुजरात में भाजपा विधायक पुरनेश मोदी द्वारा मामला दर्ज कराया गया था। इस मामले में पहले भी कई बार सुनवाई हो चुकी है। पुरनेश मोदी वर्तमान में गुजरात सरकार में मंत्री हैं। भूपेंद्र पटेल सरकार में उनके पास सड़क एवं भवन, परिवहन, नागरिक उड्डयन और पर्यटन तथा तीर्थ विकास विभाग का प्रभार है। 

क्या कहा था राहुल गांधी ने 

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 13 अप्रैल 2019 को विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है? नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी इन सभी का सरनेम कॉमन क्यों है। इस मामले में कोर्ट ने पिछली सुनवाई में तत्कालीन निर्वाचन अधिकारी और भाषण रिकॉर्ड करने वाले निर्वाचन आयोग के वीडियो रिकॉर्डर के बयान दर्ज करवाए थे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: