EPFO E Nomination Process
– फोटो : pixabay
भारत में काम करने वाले करोड़ों कर्मचारियों का ईपीएफ अकाउंट है। हर महीने उनकी सैलरी का कुछ अंश कटकर उनके पीएफ खाते में जुड़ता रहता है। प्रोविडेंट फंड की शुरुआत कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए की गई थी। इसी कड़ी में पीएफ खाताधारकों के लिए एक जरूरी सूचना है। पीएफ खाताधारकों को 31 दिसंबर से पहले उनके पीएफ खाते में नॉमिनी जोड़ने को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर आपको ईपीएफओ से मिलने वाला 7 लाख रुपये तक का लाभ नहीं मिल पाएगा। पीएफ खाते के साथ नॉमिनी को एड नहीं करने पर आपको कई तरह की दिकक्तों का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में आपको ये जरूरी काम जल्द से जल्द 31 दिसंबर से पहले करा लेना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उस प्रोसेस के बारे में विस्तार से, जिसे फॉलो करके आप अपने पीएफ खाते से नॉमिनी को एड कर सकते हैं।
EPFO E Nomination Process
– फोटो : Istock
पीएफ खाताधारकों के साथ कोई दुर्घटना या अनहोनी होने की स्थिति में उनके द्वारा तय किए गए नॉमिनी को बीमा कवर और पेंशन के लाभ मिलते हैं। ऐसे में ईपीएफओ की इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द नॉमिनी को अपने खाते में जुड़वा लेना चाहिए। ये काम आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्रोसेस के बारे में –
EPFO E Nomination Process
– फोटो : Istock
- खाते में नॉमिनी को एड करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
- उसके बाद अपने यूएएन और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें।
- लॉगिन करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
EPFO E Nomination Process
– फोटो : Istock
- नए पेज पर आपको मैनेज के सेक्शन पर जाना है। वहां आपको ई-नॉमिनेशन का विकल्प मिलेगा।
- नेक्स्ट स्टेप पर आपको नॉमिनी की डिटेल्स को ध्यानपूर्वक दर्ज करना है।
- नॉमिनी को पीएफ खाते में एड करने के लिए Add New के विकल्प का चयन करें।
EPFO E Nomination Process
– फोटो : पीटीआई
- अब आपको सेव फैमिली डिटेल्स के ऑप्शन का चयन करना है।
- इसके बाद आपके पीएफ खाते में सफलतापूर्वक नॉमिनी को एड कर लिया जाएगा।