बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 12 Mar 2022 06:18 PM IST
सार
ईपीएफओ ने शनिवार को लगभग छह करोड़ कर्मचारियों को जोर का झटका देते हुए ईपीएफ ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया है। बता दें कि अपनी आजीविका चलाने के लिए लोग काम करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस कैसे चैक कर सकते हैं और पीएफ से पैसा कैसे निकाल सकते हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
कुछ असान तरीकों से जानें सब-कुछ
ये तो हुई पीएफ की सुविधा के संबंध में जानकारी। लेकिन, कई बार देखा जाता है कि लोगों को ये पता ही नहीं चल पाता है कि उनके पीएफ खाते में कितने पैसे जमा हो गए हैं या लोग अपने पीएफ के पैसे को कैसे निकाल सकते हैं। अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं, तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं। यहां हम आपको कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जिनसे न केवल आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं, बल्कि पीएम में जमा राशि को आप किस तरह से जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं उसका भी असान तरीका बताने जा रहे हैं। आप इन तरीकों से ये सभी काम झट से घर बैठे ही कर सकते हैं।
इस नंबर से चेक कर सकते हैं बैलेंस
अगर आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं, तो आप ईपीएफओ के नंबर 011-22901406 पर मिस्ड कॉल करें। इससे आपको आपके पीएफ खाते में मौजूद बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा अब आप अपने पीएफ खाते का बैलेंस एक मैसेज भेजकर भी जान सकते हैं। इसके लिए आपको EPFOHO UAN लिखकर 7738299899 नंबर पर मैसेज करना होता है। इसके बाद आपको मैसेज द्वारा बैलेंस की जानकारी मिल जाती है।
वेबसाइट से कर सकते हैं चेक
आप ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट से भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। आपको https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/Loginइस लिंक के माध्यम से लॉगिन करना है। फिर आपको मेंबर आईडी वाले विकल्प पर क्लिक करना है, जहां आपको पीएफ खाते के नंबर दिखेंगे। फिर आपको जिस खाते का बैलेंस देखना है, उसे चुनना है और व्यू पासबुक पर क्लिक करते ही आपको बैलेंस दिख जाएगा।
ऐसे निकाल सकते हैं पैसे
आपको पीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/पर यूएएन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना है। फिर ऑनलाइन सर्विसेज को चुनकर क्लेम पर क्लिक करें। अब जरूरी जानकारी भरें, और बैंक खाते का नंबर डालकर वेरिफाई करें। यहां पीएफ निकालने का कारण चुनें और केंसिल चेक या बैंक की पासबुक की कॉपी अपलोड करें। अब ओटीपी भरकर सबमिट कर दें। इसके कुछ दिनों बाद आपका पैसा आपके बैंक खाते में आ जाता है।
