स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Sat, 11 Dec 2021 10:01 PM IST
सार
वाटफोर्ड को 2-1 से हराने के बाद ब्रेंटफोर्ड अंकतालिका में शीर्ष 10 टीमों में शामिल हो गया है। वहीं वाटफोर्ड 17वें स्थान पर है और वह दूसरी डिवीजन में खिसक सकता है।
इंग्लिश प्रीमियर लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
इंग्लिश प्रीमियर लीग में ब्रेंटफोर्ड ने वाटफोर्ड को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट की टॉप-10 टीमों में जगह बना ली है। ब्रेंटफोर्ड के लिए ब्रायन मब्यूमो इस मैच के हीरो रहे, जिन्होंने ‘इंजरी टाइम’में पेनल्टी पर शानदार गोल करके अपनी टीम को जीत दिलाई। ब्रेंटफोर्ड इस मैच में शुरुआत से पिछड़ रहा था, लेकिन आखिरी समय में शानदार वापसी करके फुटबॉल प्रतियोगिता के इस मैच में वाटफोर्ड को हराया।
ब्रेंटफोर्ड इस जीत से अंकतालिका में शीर्ष 10 टीमों में शामिल हो गया है जबकि वाटफोर्ड 17वें स्थान पर है और उस पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है।
इमेनुएल डेनिस के 24वें मिनट में किए गए गोल से वाटफोर्ड ने जीत की उम्मीद जगा दी थी। वाटफोर्ड ने 84वें मिनट तक अपनी बढ़त बनाए रखी। पोंटस जेनसन ने हेडर से गोल करके ब्रेंटफोर्ड को बराबरी दिलाई और फिर मब्यूमो ने निर्णायक गोल दागा। ब्रेंटफोर्ड ने दोनों गोल मैच के आखिरी छह मिनट में किए। अगर वाटफोर्ड यह मैच जीत पाती तो वह दूसरे डिवीजन में पहुंचने ने छह अंक ऊपर हो जाती, लेकिन मब्यूमो ने शानदार प्रदर्शन कर विपक्षी टीम को मुश्किल में डाल दिया है।