न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: न्यूज डेस्क
Updated Thu, 20 Jan 2022 11:11 PM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
अफवाहों के पीछे सुनियोजित मुहिम की आशंका
पाकिस्ताकन के प्रमुख विपक्षी दल इन अफवाहों के पीछे किसी सुनियोजित मुहिम की आशंका जता रहे हैं। पाकिस्तान की मीडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) को संदेह है कि वास्तविक मुद्दों और अपनी विफलता से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सत्ताधारी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ऐसी अफवाहों को फैलाने की साजिश रच रही है।
हालांकि, इस धारणा का सूचना और प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी द्वारा स्पष्ट रूप से खंडन किया गया था, जिन्होंने सरकार के आपातकाल या राष्ट्रपति के रूप में अटकलों को कुछ यूट्युबर्स और व्लॉगर्स के लिए देश में प्रचलित फर्जी समाचार संस्कृति का एक हिस्सा करार दिया था।
महासचिव अहसान इकबाल ने एक ट्वीट के जरिए दिया बयान
पीएमएल-एन के महासचिव अहसान इकबाल ने एक ट्वीट में कहा कि जब धांधली के जरिए थोपी गई सरकार ने देश को बर्बाद कर दिया है, तब इंदिरा गांधी जैसा आपातकाल लगाने और विभिन्न फॉर्मूलों के जरिए व्यवस्था में बदलाव की फुसफुसाहट सुनाई दे रही है। बता दें कि इकबाल इस ट्वीट के जरिए भारत और पाकिस्तान में समान आपातालीन स्थितियों पर बयान कस रहे थे। वह 25 जून 1975 को इंदिरा गांधी द्वारा भारत में आपातकाल लागू करने की बात कर रहे थे, जो 21 मार्च 1977 तक लागू रहा था।