Tech

Daiwa ने एक साथ लॉन्च किए चार मेड इन इंडिया स्मार्ट टीवी, शुरुआती कीमत 11,990 रुपये

सार

39 इंच वाले Daiwa D40HDR9L की कीमत 17,990 रुपये है और इसी साइज में वॉयस असिस्टेंट वाले मॉडल Daiwa D40HDR9LA की कीमत 18,490 रुपये है।

ख़बर सुनें

घरेलू कंपनी Daiwa ने नए साल 2022 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए एक साथ चार स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनमें 32 इंच से लेकर 39 इंच तक के मॉडल शामिल हैं। डाइवा ने Daiwa D32SM9 और Daiwa D40HDR9L मॉडल के तहत चार टीवी पेश किए हैं। इन टीवी के अन्य दो मॉडल Daiwa D32SM9A और Daiwa D40HDR9LA हैं। इन टीवी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टीवी के साथ Cloud TV OS का सपोर्ट है और इसमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 और SonyLiv जैसे एप्स इनबिल्ट मिलेंगे।

32 इंच Daiwa D32SM9 की कीमत 11,990  रुपये और इसी साइज में वॉयस असिस्टेंट वाले मॉडल Daiwa D32SM9A की कीमत 12,490 रुपये है। 39 इंच वाले Daiwa D40HDR9L की कीमत 17,990 रुपये है और इसी साइज में वॉयस असिस्टेंट वाले मॉडल Daiwa D40HDR9LA की कीमत 18,490 रुपये है।

Daiwa के इन सभी चारों टीवी में Cloud TV OS मिलेगा जो कि एंड्रॉयड 9 Pie पर आधारित है। Daiwa D32SM9 और D32SM9A में 32 इंच की HD रेडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1366×768 पिक्सल है। टीवी के साथ क्वॉटम ल्यूमिनाइट टेक्नोलॉजी का सपोर्ट है। D40HDR9L और D40HDR9LA मॉडल में 39 इंच की 1366×768 रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन के साथ आते हैं। सभी टीवी में क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ 1GB रैम है।

Daiwa D32SM9 और D32SM9A में 20W का स्टीरियो स्पीकर है, जबकि Daiwa D40HDR9L और D40HDR9LA के साथ स्पीकर के अलावा सराउंड साउंड बॉक्स भी मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए सभी टीवी में  दो HDMI, दो USB टाईप-ए पोर्ट, Wi-Fi, इथरनेट और ऑप्टिकल आउटपुट है। टीवी के साथ इनबिल्ट ब्लूटूथ नहीं मिलेगा।

Daiwa D32SM9, D32SM9A, D40HDR9L और D40HDR9LA टीवी के साथ अमेजन प्राइम, नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, Disney+ Hotstar जैसे एप्स का सपोर्ट मिलेगा। टीवी के साथ Movie Box एप भी मिलेगा जिसके साथ 25,000 फ्री मूवी मिलेंगी। Daiwa D32SM9A और D40HDR9LA के साथ मिलने वाले रिमोट में वॉयस कमांड का सपोर्ट होगा।

विस्तार

घरेलू कंपनी Daiwa ने नए साल 2022 की धमाकेदार शुरुआत करते हुए एक साथ चार स्मार्ट टीवी पेश किए हैं जिनमें 32 इंच से लेकर 39 इंच तक के मॉडल शामिल हैं। डाइवा ने Daiwa D32SM9 और Daiwa D40HDR9L मॉडल के तहत चार टीवी पेश किए हैं। इन टीवी के अन्य दो मॉडल Daiwa D32SM9A और Daiwa D40HDR9LA हैं। इन टीवी वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा टीवी के साथ Cloud TV OS का सपोर्ट है और इसमें Amazon Prime Video, Disney+ Hotstar, Zee5 और SonyLiv जैसे एप्स इनबिल्ट मिलेंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: