जेल टास्क में फिर आए थे आमने सामने
भले ही जय और प्रतीक एक-दूसरे को घर में नापसंद करते हों, लेकिन वीकेंड के वार में सलमान खान के सामने प्रतीक ने जय की तारीफ करते हुए उन्हें सुलझा हुआ और सीधी बात करने वाला शख्स बताया। जय ने भी प्रतीक से अपनी दुश्मनी भूलकर कभी अपने सबसे अच्छे दोस्त रहे विशाल को अपना घर में नया दुश्मन बनाया। हालांकि जय और प्रतीक दोनों एक-बार फिर से आमने सामने आए।
जय और प्रतीक को जेल टास्क में वीआईपी मेंबर्स एक बार फिर से एक-दूसरे के सामने आए। जहां जय ने प्रतीक पर आरोप लगाते हुए कहा कि इनकी जुबान पर लगाम नहीं है और ये किसी को कुछ भी बोलते हैं। तो वहीं प्रतीक ने भी खुद का पक्ष रखते हुए जय के बारे में काफी चीजें वीआईपी मेंबर्स के सामने रखीं, हालांकि वीआईपी मेंबर्स ने जय को घर में रखने और प्रतीक को जेल भेजने के काबिल समझा।
लेकिन अब लगता है कि ये दोनों ही अपने बीच की दूरियों को मिटाना चाहते हैं। जहां प्रतीक ने जय को अच्छा इंसान बताया तो वहीं दूसरी तरफ जय निशांत से ये कहते हुए नजर आए कि वो खुद भी एक बार वीआईपी जोन में जाना चाहते हैं और वो चाहते हैं कि उनके साथ प्रतीक भी वीआईपी जोन का हिस्सा बने।
जय ने निशांत से बात करते हुए कहा, ‘मुझे एक बार अंदर आना है और मैं एक बार प्रतीक को भी अंदर लाना चाहूंगा। ऐसा नहीं है कि मेरी उससे कोई दोस्ती या कोई प्यार है। लेकिन अगर मैं अंदर आया तो मैं प्रतीक के लिए लडूंगा। जय ने कहा मुझे वो चैप्टर खत्म करना है। एक बार वो मेरी वजह से अंदर नहीं आ पाया था अब मैं चाहता हूं मेरी वजह से वो वीआईपी बनें।
वीकेंड का वार में घर में एक टास्क हुआ थाजिसमें सभी लोगों ने उमर रियाज को ‘खाली मटके’ का टैग दिया। लेकिन इस दौरान सलमान खान ने सभी को गलत बताते हुए जय भानुशाली को घर का खाली मटका बताया। सलमान खान ने कहा, ‘ये वो इंसान हैं जिसने लॉन्च एपिसोड में कहा था कि मैं अपने आप को शेर मानता हूं। मैं अपना 100 प्रतिशत दूंगा और मुझे घर से चाहे पहले हफ्ते में बाहर निकाल दो या विनर बना दो।
