बिग बॉस 15 को खत्म होने में बस दो हफ्ते बाकी हैं, ऐसे में घर में लगातार तेजरन का रिश्ता कई लोगों के लिए सवाल बना हुआ है। हालांकि दोनों कई बार ये कह चुके हैं कि उनका रिश्ता सिर्फ शो के लिए नहीं है बल्कि वो बाहर भी एक-दूसरे से ऐसे ही रहेंगे, लेकिन जिस तरह से दोनों की घर में लड़ाई होती है और दोनों गेम में लड़ते हैं उससे सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई बार सवाल खड़े हो जाते हैं। दोनों के लिए पिछला हफ्ता काफी मुश्किल रहा है। टास्क के दौरान दोनों आपस में झगड़ते हुए दिखाई दिए और एक-दूसरे के लिए रोते हुए नजर आए।
करण ने किया तेजस्वी को प्रपोज
हालांकि क्रिसमस का मौका है ऐसे में हर कोई खुशियां मना रहा है। ऐसे में घर में नोरा फतेही ने पहुंचीं थीं जिनके आने से घर का माहौल काफी अच्छा हो गया था। नोरा ने करण कुंद्रा को कहा कि आज तक उन्होंने तेजस्वी को कभी भी आई लव यू नहीं कहा है। करण ने कहा मैंने ही सबसे पहले उसे कहा था मैं पसंद करता हूं, लेकिन नोरा ने कहा हमने कभी नहीं देखा कि आपने तेजस्वी से अपने दिल की बात कही हो तो आप अब तेजस्वी को सबके सामने प्रपोज करेंगे।
तेजस्वी के लिए घुटनों पर आए करण
करण कुंद्रा ने गेम को परे रखते हुए तेजस्वी से अपना हाल ए दिल बयां किया। हाथ में गुलाब लेकर करण कुंद्रा घुटनों पर बैठें और तेजस्वी से अपने दिल की बात कहने लगें। हालांकि करण अपने दिल की बात कहते हुए काफी शर्माते हुए धीरे-धीरे कह रहे थे। करण ने तेजस्वी से कहा तुम्हारे आने के बाद मैं खुद को और अच्छे से जान पाया हूं। करण की आंखों में तेजस्वी के लिए प्यार साफ तौर पर नजर आ रहा था।
करण ने कहा 12 हफ्तों में ये पता चला
करण ने तेजस्वी को कहा मैं तुम्हें 12 हफ्तों से जानता हूं और मुझे खुद के बारे में बहुत कुछ जानने और समझने का मौका मिला है। मुझे तुम्हें जानकर मेरा टाइप पता चला है। मुझे नहीं पता था कि मेरी जिंदगी में एक लड़की आएगी और इतने सारे बदलाव ला देगी। ये 12 हफ्ते मेरी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल हैं जो मैंने तुम्हारे साथ बिताए हैं। करण ने कहा मैंने कभी ऐसा पहले महसूस नहीं किया है।
तेजस्वी ने भी दिया ऐसे जवाब
करण के इस प्यार भरे प्रपोजल को देखने के बाद तेजस्वी भी खुद की खुशी को रोक नहीं पाईं और शर्मा गईं। करण ने तेजस्वी से कहा मुझे हां ही सुननी हैं। तेजस्वी ने भी करण के प्यार का जवाब बड़े ही प्यारे अंदाज में उनके गालों पर किस करके दिया और वो शर्मा गईं। तेजस्वी के चेहरे पर उनकी खुशी साफ झलक रही थी।
दोनों ने कैंडी की शेयर
नोरा जैसे ही घर में आईं उन्होंने पहला टास्क तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा को दिया। जहां दोनों से पूछा क्या उन्होंने कभी कैंडी शेयर की है जिसका जवाब दोनों ने ना में दिया। जिसके बाद नोरा ने उन्हें एक कैंडी में से शेयर करने को कहा। इतना ही नहीं क्रिसमस के मौके पर दोनों ने एक दूसरे को तोहफा भी दिया।