बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस 15 में बहुत जल्द फिनाले होने वाला है और इसी वजह से घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स के बीच टिकट टू फिनाले वीक की रेस तेज हो गई है। अब तक बिग बॉस 15 में राखी सावंत, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल के बाद टास्क जीतकर निशांत भट्ट भी टिकट टू फिनाले वीक के सदस्य बन चुके हैं। निशांत भट्ट ने तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को हराकर फिनाले वीक में अपनी जगह बनाई है। इसके लिए बिग बॉस में घर में एक टास्क दिया था, जिसमें घरवालों के बीच बहुत हंगामा हुआ। इस टास्क के दौरान ही देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपना आपा तक खो दिया था, जिस वजह से उन्होंने अभिजीत बिचुकले के हाथ पर काट भी लिया था। वहीं, अब सोशल मीडिया पर यूजर्स देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। इतना ही नहीं, कई यूजर्स ने दोनों का मजाक भी उड़ाया है।
निशांत भट्ट
– फोटो : instagram
दरअसल, बीते एपिसोड में बिग बॉस ने निशांत भट्ट, तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले को एक टास्क दिया था, जिसमें सभी को बॉल इकट्ठी करनी थी। इस टास्क के आखिर में जिसके पास सबसे ज्यादा बॉल होगी, वहीं जितने वाला था। इस टास्क के आखिर में निशांत के पास सबसे ज्यादा बॉल थी और वह जीत गए।
देवोलीना भट्टाचार्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
हालांकि, टास्क के बीच खूब हंगामा हुआ था। हर कंटेस्टेंट दूसरे के हाथ से बॉल छीन रहा था और इसी दौरान देवोलीना भट्टाचार्जी काफी ज्यादा भड़क गईं। इस टास्क के दौरान ही देवोलीना ने अभिजीत का हाथ काट लिया, जिसके बाद अभिजीत ने घर में खूब हंगामा मचाया। अभिजीत बार-बार कैमरे के आगे अपना हाथ दिखा रहे थे। इतना ही नहीं, अभिजीत भी बदले में देवोलीना पर पत्थर फेंकने की कोशिश करते हैं।
देवोलीना भट्टाचार्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
वहीं, बिग बॉस में देवोलीना और अभिजीत की इन हरकतों को देखकर लोग काफी भड़क गए हैं। हर कोई देवोलीना और फिर अभिजीत को खरी-खोटी सुना रहा है। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये दोनों कुत्ते-बिल्ली की तरह क्यों लड़ते रहते हैं।’ हालांकि, कई लोग इनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।
बिग बॉस 15
– फोटो : सोशल मीडिया
निशांत भट्ट की फिनाले वीक में एंट्री होने के बाद बिग बॉस 15 में एक और टास्क दिया गया, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, देवोलीना भट्टाचार्जी, रश्मि देसाई और अभिजीत बिचुकले आपस में भिड़ रहे हैं। इस टास्क में जीतने वाला अगला खिलाड़ी फिनाले वीक में अपनी जगह पक्की कर पाएगा।