इंटरनेट पर पूछे गए तेजस्वी से सवाल
रश्मि देसाई तेजस्वी के बार-बार एक ही सवाल लगातार पूछने से काफी इरिटेट हो जाती हैं, जिसकी वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़ा देखने को मिलता हैं। हाल ही में जब इंटरनेट पर आए सवालों के जवाब तेजस्वी को देने थे और उसमें घरवालों को अपनी सहमति और असहमति देनी थीं तो रश्मि देसाई तेजस्वी के एक सवाल से असहमत नजर आईं और उन्होंने करण कुंद्रा का नाम लेते हुए कहा कि वो उनका नाम इस्तेमाल कर रही हैं।
दरअसल तेजस्वी से ये पूछा गया कि क्या वो करण से हर्ट हुई हैं तो तेजस्वी ने इसका जवाब हां में दिया और कई घरवाले भी इससे सहमत नजर आए। लेकिन रश्मि देसाई तेजस्वी की बात से असहमत दिखीं और जब सलमान ने इसकी वजह पूछी तो रश्मि ने जवाब देते हुए कहा, ‘वो अपना गेम खेल रही है। मुझे लगता है वो अपने हिसाब से उसका नाम इस्तेमाल कर रही है, जाके बोल देगी निशु को की बात मत कर करण को पसंद नहीं है। राखी को जाकर कुछ बोल देगी। मैं उन्हें बाते करते हुए देखा है लेकिन सुनी नहीं है’।
तेजस्वी के आगे अगला सवाल आया कि क्या रश्मि तेजस्वी के खिलाफ करण को भड़काती हैं। जिसका जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘हां मुझे जिस तरह से आज जवाब मिला है कि मैं गेम के लिए करण का नाम इस्तेमाल कर रही हूं तो मुझे इस गेम में आगे बढ्ने के लिए किसी के नाम की जरूरत नहीं है, फिर वो करण कुंद्रा ही क्यों न हो। रश्मि देसाई करण को भड़काती हैं, लेकिन करण के पास अपना दिमाग है।
जहां कई घरवाले तेजस्वी की बात से सहमत नजर आए तो वहीं करण तेजस्वी की बात से सहमत नहीं दिखें। करण ने कहा, ‘पहली बार ऐसी स्थिति आई थी जहां मैं और तेजस्वी भिड़े थे और मेरी दो बार रश्मि से बातचीत हुई है और रश्मि ने दोनों बार मुझे यही कहा है तुम दोनों को चीजें सुलझानी चाहिए, तुम दोनों बातचीत नहीं कर पाते। उसने मुझे तेजस्वी के खिलाफ नहीं भड़काया।
इस टास्क के बाद सलमान खान ने घरवालों से थप्पड़ टास्क भी करवाया। जहां उमर और रश्मि को रूम में भेजा गया। रश्मि देसाई से तेजस्वी से जुड़े कई सवाल पूछे गए। रश्मि देसाई से सलमान ने पूछा क्या वो तेजस्वी प्रकाश से जलती हैं जिसका जवाब देते हुए रश्मि ने तो न में जवाब दिया, लेकिन घर के कई सदस्यों ने कहा की रश्मि तेजस्वी से जलती है।
