सार
दोनों आरोपियों ने नकली एनसीबी अधिकारी बनकर भोजपुरी अभिनेत्री को तंग और ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी।
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
मुंबई के अंबोली पुलिस में फेक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अफसर बनकर एक भोजपुरी को धमकाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने नकली एनसीबी अधिकारी बनकर भोजपुरी अभिनेत्री को तंग और ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी।
सूरज परदेसी और प्रवीण वालिम्बे नामक इन दो आरोपियों ने 28 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री को बीते दिनों एनसीबी अधिकारी बताकर एक पार्टी में पकड़ा था। इसके बाद दोनों ही आरोपियों ने एक्ट्रेस से 40 लाख रुपए की मांग भी की थी। जिसके बाद मामला 20 लाख में सेट हुआ था।
भोजपुरी अभिनेत्री अजीम काजी और एक अन्य युवक के साथ हुक्का पार्लर में पार्टी कर रही थी। इसी दौरान खुद को एनसीबी अफसर बताने वाले यह दोनों आरोपी वहां पहुंचे और अभिनेत्री के साथ गए। अभिनेत्री के साथ गए दोनों युवक आरोपियों के साथ मिले हुए थे और चारों ने मिलकर अभिनेत्री को फंसाने की साजिश की थी।
इस दौरान लगातार पैसे की मांग से परेशान होकर अभिनेत्री डिप्रेशन में चली गईं और 23 दिसंबर की रात उन्होंने अपने जोगेश्वरी के रेंटेड फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा धारा 306, 170, 420, 384, 388 और 389, 506, 120 B के तहत दो आरोपियों को अरेस्ट किया है। जबकि अन्य दो आरोपी फिलहाल फरार है।
विस्तार
मुंबई के अंबोली पुलिस में फेक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) अफसर बनकर एक भोजपुरी को धमकाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन दोनों पर आरोप है कि इन्होंने नकली एनसीबी अधिकारी बनकर भोजपुरी अभिनेत्री को तंग और ब्लैकमेल किया था, जिससे परेशान होकर एक्ट्रेस ने आत्महत्या कर ली थी।
सूरज परदेसी और प्रवीण वालिम्बे नामक इन दो आरोपियों ने 28 वर्षीय भोजपुरी अभिनेत्री को बीते दिनों एनसीबी अधिकारी बताकर एक पार्टी में पकड़ा था। इसके बाद दोनों ही आरोपियों ने एक्ट्रेस से 40 लाख रुपए की मांग भी की थी। जिसके बाद मामला 20 लाख में सेट हुआ था।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...