काेरोना संक्रमण की दर को कम करने के लिए देश में कई तरह की पाबंदियां लगाई गईं थीं। जिसकी वजह से सिनेमाघर और फिल्म उद्योग काफी प्रभावित हुआ था। दूसरी लहर के खत्म होने के बाद जब चीजें सामान्य होना शुरू हुईं तभी तीसरी लहर ने वापस सिनेमाघरों पर तालें लगा दिए। हालांकि जैसे ही तीसरी लहर के खत्म होने के संकेत मिले, वैसे ही बच्चन पांडे की रिलीज डेट घोषित हो गई। अक्षय कुमार अभिनीत यह पहली फिल्म थी, जिसने तीसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने की घोषणा की। साजिद नाडियाडवाला के इस फैसले के बाद से ही कई अन्य घोषणाएं होने लगीं।
हालांकि, फिल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इस बात की कल्पना भी नहीं की होगी कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी और ‘बच्चन पांडे’ को प्रभावित करेगी। ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर बनने की राह में ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने बच्चन पांडे को डूबा दिया है। इसका सबूत बॉक्स ऑफिस कलेक्शन है।