Tech

एपल की कई सेवाएं एक साथ ठप, iCloud और एप स्टोर भी रहे बंद

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 22 Mar 2022 09:49 AM IST

सार

भारतीय यूजर्स को कैलेंडर, कॉन्टेक्ट और प्राइवेट रिले के अलावा एपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क के एक्सेस में भी दिक्कत हुई।

ख़बर सुनें

एपल की कई वेब आधारित सेवाएं सोमवार (21 मार्च 2022) की रात को बंद हो गई थीं। एपल की जो सेवाएं अचानक से ठप हुईं उनमें Apple Music, Apple TV+, App Store, Podcasts, Contacts और Apple Arcade शामिल हैं। दुनिया के कई इलाकों के यूजर्स इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। एपल के डैशबोर्ड पर भी इस आउटेज की पुष्टि हुई है। 
भारतीय यूजर्स ने भी iCloud के डाउन होने की शिकायत की है। भारतीय यूजर्स को कैलेंडर, कॉन्टेक्ट और प्राइवेट रिले के अलावा एपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क के एक्सेस में भी दिक्कत हुई। एपल की सर्विसेज ठप होने को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है, हालांकि अब सभी सेवाएं शुरू हो गई हैं।

कई यूजर्स ने दावा किया है कि एपल एप स्टोर के ठप होने के कारण डिवाइस इनरोलमेंट प्रोग्राम, एपल स्कूल मैनेजर और आईट्यून स्टोर के अलावा एपल न्यूज जैसी कई सर्विस डाउन रहीं। कई यूजर्स आईक्लाउड में साइनइन नहीं कर पा रहे थे। आईक्लाउड एप के अलावा वेब सर्विस भी डाउन थी। आईओएस डिवाइस एक्टिवेशन भी कुछ समय के लिए बंद था।

बता दें कि पिछले साल जून में पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए इंटरनेट रुक गया था। इससे हजारों प्रमुख वेबसाइट्स 50 मिनट तक बंद रहीं। यहां तक कि यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी बंद हुई। स्पॉटिफाई , पिनट्रस्ट्स, ट्विच, रेडिट आदि पर भी असर हुआ। समाचार पोर्टल जैसे सीएनएन, फाइनेंशियल टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी न्यूयॉर्क टाइम्स, आदि समाचार वेबसाइट्स काफी समय डाउन रहीं। 

विस्तार

एपल की कई वेब आधारित सेवाएं सोमवार (21 मार्च 2022) की रात को बंद हो गई थीं। एपल की जो सेवाएं अचानक से ठप हुईं उनमें Apple Music, Apple TV+, App Store, Podcasts, Contacts और Apple Arcade शामिल हैं। दुनिया के कई इलाकों के यूजर्स इन सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। एपल के डैशबोर्ड पर भी इस आउटेज की पुष्टि हुई है। 

भारतीय यूजर्स ने भी iCloud के डाउन होने की शिकायत की है। भारतीय यूजर्स को कैलेंडर, कॉन्टेक्ट और प्राइवेट रिले के अलावा एपल मैप्स और फाइंड माय नेटवर्क के एक्सेस में भी दिक्कत हुई। एपल की सर्विसेज ठप होने को लेकर कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की है, हालांकि अब सभी सेवाएं शुरू हो गई हैं।

कई यूजर्स ने दावा किया है कि एपल एप स्टोर के ठप होने के कारण डिवाइस इनरोलमेंट प्रोग्राम, एपल स्कूल मैनेजर और आईट्यून स्टोर के अलावा एपल न्यूज जैसी कई सर्विस डाउन रहीं। कई यूजर्स आईक्लाउड में साइनइन नहीं कर पा रहे थे। आईक्लाउड एप के अलावा वेब सर्विस भी डाउन थी। आईओएस डिवाइस एक्टिवेशन भी कुछ समय के लिए बंद था।

बता दें कि पिछले साल जून में पूरी दुनिया में कुछ समय के लिए इंटरनेट रुक गया था। इससे हजारों प्रमुख वेबसाइट्स 50 मिनट तक बंद रहीं। यहां तक कि यूनाइटेड किंगडम की सरकारी वेबसाइट भी बंद हुई। स्पॉटिफाई , पिनट्रस्ट्स, ट्विच, रेडिट आदि पर भी असर हुआ। समाचार पोर्टल जैसे सीएनएन, फाइनेंशियल टाइम्स, द गार्जियन, बीबीसी न्यूयॉर्क टाइम्स, आदि समाचार वेबसाइट्स काफी समय डाउन रहीं। 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

10
Entertainment

The Kashmir Files Collection Day 10: छप्परफाड़ कमाई से 'द कश्मीर फाइल्स'ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 10वें दिन के कलेक्शन के सामने सब ढेर

To Top
%d bloggers like this: