ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विनोद शुक्ला
Updated Mon, 07 Feb 2022 08:09 AM IST
सार
कुंडली में गुरु ग्रह हमेशा मजबूत रहे और अच्छा फल देते रहें तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं। गुरु ग्रह से संबंधित उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ जाती है।
गुरु ग्रह: बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है।
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सभी 9 ग्रहों में देवगुरु बृहस्पति सबसे बड़े और शुभ ग्रह माने गए हैं। बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में सुख, वैभव, धन, वैवाहिक जीवन, संतान और विवाह के कारक ग्रह माने गए हैं। जिन जातको की कुंडली में गुरु ग्रह उच्च भाव में विराजमान होते हैं वे सदैव अच्छा और शुभ फल देते हैं। वहीं दूसरी तरह अगर कुंडली में गुरु ग्रह की दशा कमजोर है तो जातक के जीवन में विद्या, मान-सम्मान और धन की सदैव कमी रहती है। कुंडली में गुरु के कमजोर होने पर व्यक्ति को कैंसर या लीवर सें सबंधित बीमारियां रहती हैं।ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरुवार का दिन देवताओं के गुरु बृहस्पति को समर्पित है। इस दिन भगवान विष्णु की आराधना और व्रत करने से भगवान विष्णु जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं वहीं बृहस्पति देव की कृपा से आराधक के सारे कार्य सम्पन्न हो जाते हैं। कुंडली में गुरु ग्रह हमेशा मजबूत रहे और अच्छा फल देते रहें तो इसके लिए ज्योतिष में कुछ उपाय बताए गए हैं। गुरु ग्रह से संबंधित उपाय करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ जाती है।
गुरु ग्रह को प्रबल करने के उपाय
1. सुखी वैवाहिक जीवन के लिए
ज्योतिष के अनुसार वैवाहिक जीवन के लिए गुरु ग्रह का विशेष प्रभाव रहता है। भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी संपन्नता के प्रतीक हैं। वैवाहिक जीवन में सुखी और समृद्धि बनी रहे तो इसके लिए गुरुवार के दिन विष्णु भगवान और मां लक्ष्मी की पूजा करें। बृहस्पति देव की कृपा पाने के लिए गुरुवार के दिन व्रत रखना बहुत ही फलदायी होता है।
2. धन लाभ के लिए उपाय
पीली चीजों का संबंध गुरु ग्रह से होता है ऐसे में गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर नहाने से भगवान बृहस्पति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। इसके साथ ही गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा करना और दीपक जलाना बहुत लाभकारी माना गया है। इस दिन भगवान विष्णु की पीला चन्दन या केसर का तिलक लगाकर पूजा करें और स्वयं के भी तिलक लगाएं। यदि केसर न हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं। इस उपाय को निरंतर करने से आपके धन में लगातार वृद्धि होगी और आपके पास कभी धन की कमी नही रहेगी।
3. गुरुवार के दिन न करें ये काम
गुरुवार को किसी को न ही उधार देना चाहिए और न ही लेना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति खराब हो सकती है, जिसके कारण आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ सकता है।
4. कलह दूर करने के उपाय
अगर अक्सर वैवाहिक जीवन में पति और पत्नी के बीच मनमुटाव चल रहा है और दिन हर दिन झगड़े रहते हैं तो गुरुवार के दिन बृहस्पति देव या विष्णु भगवान की तस्वीर को पीले रंग के कपड़े पर विराजित करके पीले चंदन और पीले पुष्पों से पूजा करें।
5. अच्छी सेहत के उपाय
बृहस्पतिवार के दिन केले के वृक्ष की पूजा के बाद भगवान सत्यनारायण की या बृहस्पतिवार की कथा सुनना बहुत अच्छा माना गया है। इसके साथ ही इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने से सेहत में सुधार होता है।
6. शिक्षा में सफलता के लिए
यदि आप करियर में सफलता चाहते हैं, लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी आप सफल नहीं हो रहे हैं तो आपको गुरुवार को गुरुग्रह से जुडी पीली वस्तुओं का दान करना चाहिए। पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चना, पीले फल आदि का दान करने से फायदा होगा।