टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Tue, 22 Feb 2022 09:42 AM IST
सार
Lava Probuds N3 में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, क्विक चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। लावा का दावा है कि Lava Probuds N3 के साथ यूजर्स को बजट में बेहतर ऑडियो मिलेगा।
घरेलू कंपनी लावा ने अपने नए नेकबैंड Lava Probuds N3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Lava Probuds N3 में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, क्विक चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। लावा का दावा है कि Lava Probuds N3 के साथ यूजर्स को बजट में बेहतर ऑडियो मिलेगा।
Lava Probuds N3 की कीमत
Lava Probuds N3 की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 28 फरवरी से होगी। 28 फरवरी की पहली सेल के बाद इसकी कीमत 999 रुपये हो जाएगी। Lava Probuds N3 को मिडनाइट ब्लैक, रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Lava Probuds N3 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds N3 के साथ मेटल ईयरबड्स दिया गया है। दावा है कि इसकी डिजाइन यूनिवर्सल है यानी यह किसी भी यूजर के कान में फिट बैठेगा। ईयरबड्स के साथ मैग्नेट दिए गए हैं जिसकी मदद से इस्तेमाल ना होने की स्थिति में ये आपस में चिपक जाते हैं। Lava Probuds N3 के साथ 9mm का एडवांस डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर सुपरियर बास और शानदार साउंड का दावा किया गया है।
Lava Probuds N3 का वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। नेकबैंड के साथ म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए बटन दिया गया है। इसमें 110mAh की बैटरी है जिसे लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर दावा है कि 20 मिनट की चार्जिंग के बाद 180 मिनट का बैकअप मिलेगा। Lava Probuds N3 को एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है।
विस्तार
घरेलू कंपनी लावा ने अपने नए नेकबैंड Lava Probuds N3 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Lava Probuds N3 में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी, क्विक चार्जिंग और वॉयस असिस्टेंट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। लावा का दावा है कि Lava Probuds N3 के साथ यूजर्स को बजट में बेहतर ऑडियो मिलेगा।
Lava Probuds N3 की कीमत
Lava Probuds N3 की कीमत 799 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री 28 फरवरी से होगी। 28 फरवरी की पहली सेल के बाद इसकी कीमत 999 रुपये हो जाएगी। Lava Probuds N3 को मिडनाइट ब्लैक, रॉयल ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा।
Lava Probuds N3 की स्पेसिफिकेशन
Lava Probuds N3 के साथ मेटल ईयरबड्स दिया गया है। दावा है कि इसकी डिजाइन यूनिवर्सल है यानी यह किसी भी यूजर के कान में फिट बैठेगा। ईयरबड्स के साथ मैग्नेट दिए गए हैं जिसकी मदद से इस्तेमाल ना होने की स्थिति में ये आपस में चिपक जाते हैं। Lava Probuds N3 के साथ 9mm का एडवांस डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसे लेकर सुपरियर बास और शानदार साउंड का दावा किया गया है।
Lava Probuds N3 का वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है। नेकबैंड के साथ म्यूजिक कंट्रोल, कॉल और वॉयस असिस्टेंट को एक्टिव करने के लिए बटन दिया गया है। इसमें 110mAh की बैटरी है जिसे लेकर 9 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें फास्ट चार्जिंग भी है जिसे लेकर दावा है कि 20 मिनट की चार्जिंग के बाद 180 मिनट का बैकअप मिलेगा। Lava Probuds N3 को एक साथ दो डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 दिया गया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Lava, lava earphones, lava neckband, lava neckband n3, Lava probuds n3, lava probuds n3 price, lava probuds n3 review, neckband under 1000, Technology News in Hindi