Sports

फुटबॉल: संक्रमण के कारण कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे पेले, आंतों के कैंसर का इलाज जारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: रोहित राज
Updated Tue, 22 Feb 2022 11:29 PM IST

सार

दिग्गज फुटबॉलर पेले को मूत्र में संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। साओ पाउलो स्थित अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 81 वर्षीय पेले को आंतों के कैंसर का इलाज जारी रखने के लिए 13 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ब्राजील के महानतम फुटबॉलर पेले
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

विस्तार

दिग्गज फुटबॉलर पेले को मूत्र में संक्रमण के कारण अभी कुछ और दिन तक अस्पताल में ही रहना होगा। साओ पाउलो स्थित अल्बर्ट आइंस्टीन अस्पताल ने सोमवार को कहा कि 81 वर्षीय पेले को आंतों के कैंसर का इलाज जारी रखने के लिए 13 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन बाद में चिकित्सकों ने पाया कि वह संक्रमण से पीड़ित हैं।

अस्पताल ने कहा, ‘उनकी स्थिति स्थिर है और उन्हें अगले कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।’ पिछले साल अगस्त में नियमित जांचके दौरान पेले के पेट में कैंसर का पता चला था जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी की गई थी। उन्हें तब लगभग एक महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था। पेले के रहते हुए ब्राजील ने 1958, 1962 और 1970 में विश्व कप जीता था। उन्होंने 92 मैचों में 77 गोल किए जो ब्राजील की तरफ से रिकॉर्ड है।

पेले को दुनिया के सर्वकालिक महानतम फुटबॉलरों में से एक माना जाता है। सैंटोस, न्यूयॉर्क कॉसमॉस और ब्राजील के इस पूर्व खिलाड़ी को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसमें कूल्हे की सर्जरी भी शामिल है, जिससे उन्हें बार-बार दर्द और चलने में परेशानी होती है।

पेले का असली नाम एडसन अरांटिस डो नासिमेंटो है। वे तीन विश्व कप (1958, 1962 और 1970) जीतने वाले इतिहास के एकमात्र खिलाड़ी हैं। उन्हें पिछले साल सितंबर में भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पेले मौजूदा समय के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनल मेसी के प्रशंसक हैं। इनदोनों में उन्होंने कई बार मेसी को बेहतर माना है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: