न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दमन व दीव, नई दिल्ली
Published by: Kuldeep Singh
Updated Wed, 17 Nov 2021 01:20 AM IST
सार
दीव में छुट्टियां मना रहे एक गुजराती जोड़े रविवार की सुबह नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग कर रहे थे। अचानक रस्सी के टूटने के बाद वे दोनों समुद्र में गिर गए। तभी उन्हें पाम्स एडवेंचर और मोटरस्पोर्ट्स के लाइफगार्ड्स ने तुरंत बचा लिया और उसके बाद उन्हें किनारे पर लाए।
पैरासेलिंग करते हुए शादीशुदा जोड़ा
– फोटो : Video Grab
ख़बर सुनें
विस्तार
कथाड अजीत और उनकी पत्नी को तुरंत रस्सी के फटने का एहसास नहीं हुआ, शुरू में दोनों को लाइफ जैकेट पहनाई गई थी। उनके भाई जो अपने मोबाइल फोन पर दोनों का वीडियो की शूटिंग कर रहे थे, उन्हें बिना किसी सहारे के उड़ते देख बहुत डर गए थे।
दीव में छुट्टियां मना रहे एक गुजराती जोड़े रविवार की सुबह नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग कर रहे थे। अचानक रस्सी के टूटने के बाद वे दोनों समुद्र में गिर गए। तभी उन्हें पाम्स एडवेंचर और मोटरस्पोर्ट्स के लाइफगार्ड्स ने तुरंत बचा लिया और उसके बाद उन्हें किनारे पर लाए। पाम्स एडवेंचर एंड मोटरस्पोर्ट्स एक निजी फर्म है जो नागोआ समुद्र तट पर पैरासेलिंग सेवा चलाती है।
इस चौंकाने वाले वीडियो में जोड़े को नाव से सुरक्षित रूप से पैराशूट के जरिए उड़ाते दिखाई दे रहे हैं। जब वे समुद्र से कई मीटर ऊपर थे, तो नाव से जुड़ी रस्सी टूट गई और उन्हें खुला छोड़ दिया।
भाई राकेश ने कहा, मैं वीडियो रिकॉर्ड कर रहा था और मुझे नहीं पता था कि रस्सी टूटने पर क्या करना चाहिए। मैं अपने भाई और भाभी को बहुत ऊंचाई से गिरते हुए नहीं देख सकता था। मैंने अपने आपको कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया जितना मैंने उस पल किया।
बचाव के बाद राकेश ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने देखा है कि रस्सी कमजोर और खराब हो चुकी है। हालांकि, सवारी का प्रबंधन करने वाले लोगों ने उन्हें आश्वासन दिया कि कुछ नहीं होगा।
इस बीच, पाम्स एडवेंचर एंड वाटर स्पोर्ट्स के मालिक मोहन लक्ष्मण ने कहा कि तेज हवाओं के कारण रस्सी टूट गई। लेकिन कथाड और उनके परिवार ने पैरासेलिंग सेवा पर लापरवाही का आरोप लगाया। हम समुद्र में या ज़मीन पर भी गिर सकते थे। लेकिन जब हमने कर्मचारियों से पूछताछ की तो उन्होंने बहाने के साथ जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ लिया। इस घटना के बाद कठाड व उसके परिजन लापरवाही का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे। बाद में उन्होंने औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की।