Desh

सेंध: मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर हैंडल वापस हासिल किया गया, दो घंटे से अधिक समय तक हैकर्स ने किया था कब्जा

एएनआई, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 09 Apr 2022 09:54 PM IST

सार

भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। इस हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और लोगों को मेंशन किया जा रहा है। मौसम विभाग इस पर दोबारा नियंत्रण पाने की कोशिश कर रहा है। 

ट्विटर अकाउंट हैक।
– फोटो : Amar Ujala

ख़बर सुनें

विस्तार

भारत मौसम विज्ञान विभाग का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स ने इसे हैक करके इस पर एनएफटी ट्रेडिंग शुरू कर दी थी जो अब तक जारी है। इसमें एक पिन किया गया संदेश दिखाई दे रहा है जो किसी एनएफटी ट्रेडिंग से जुड़ा है। शुरुआत में इसका प्रोफाइल फोटो बदल दिया गया था, लेकिन अब खाली नजर आ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि इसे दोबारा हासिल करने की कोशिशें की जा रही हैं। 

इसमें संदेश लिखा दिख रहा है- बीन्ज ऑफिशियल कलेक्शन (Beanz Official Collection) के खुलासे के मौके पर हमने अगले 2 घंटे के लिए कम्युनिटी के सभी सक्रिय एनएफटी ट्रेडर्स के लिए एक एयरड्रॉप खोल दिया है!

इस हैंडल से लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं और लोगों को मेंशन किया जा रहा है। हालांकि अभी तक हैकर्स ने किसी तरह का आपत्तिजनक ट्वीट नहीं किया है। इस पर लोगों को मेंशन करके ट्वीट किए जा रहे हैं। इसमें एक मोशन ग्राफिक्स भी पोस्ट किया गया है जिसके साथ Beanz की वेबसाइट भी दी गई है। मौसम विभाग की कोशिशों के बावजूद अभी तक इसे दोबारा हासिल नहीं किया जा सका है। 

यूपी सीएम कार्यालय का ट्विटर हैंडल भी हुआ था हैक

इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल शुक्रवार देर रात हैक हो गया था। इसे करीब 29 मिनट के लिए हैक किया गया था। इस दौरान हैकर्स ने कई ट्वीट डिलीट कर दिए थे। इसके बाद कुछ समय के लिए अकाउंट को निलंबित कर दिया गया था। बाद में इस पर नियंत्रण हासिल कर लिया गया था। अगले दिन शनिवार को अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी थी। इस ट्विटर हैंडल को करीब 40 लाख लोग फॉलो करते हैं। 

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: