न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Wed, 19 Jan 2022 11:37 AM IST
सार
सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों के प्रमुख सचिवों को आज दोपहर दो बजे वर्चुअल सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश दिया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कोरोना से हुई मौतों के बाद उनके परिजनों को मुआवजा उपलब्ध न कराने पर सुप्रीम कोर्ट ने नाराजगी जताई है। कोर्ट ने आंध्र प्रदेश व बिहार के प्रमुख सचिवों को इस मामले में तबल किया है। जानकारी के मुताबिक, इन राज्यों में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मृतकों के परिजनों को अनुग्रह राशि का भुगतान नहीं किया गया।
कोर्ट ने दोनों राज्यों के प्रमुख सचिवों को आज दोपहर दो बजे वर्चुअल सुनवाई के लिए पेश होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने पिछले साल कोरोना से होने वाली हर मृत्यु के लिए 50 हजार का मुआवजा देने का आदेश दिया था।