न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Tue, 15 Mar 2022 08:14 AM IST
सार
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणामों के बाद अब कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व पर फिर से सवाल उठने लगे हैं। कांग्रेस के असंतुष्ट समूह G-23 के कई नेता अब खुलकर विरोध करने लगे हैं। इसी क्रम में एक बार फिर से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने नेतृत्व बदलने की मांग की है।
कपिल सिब्बल और सोनिया गांधी
– फोटो : पीटीआई
ख़बर सुनें
विस्तार
पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने एक बार फिर से नेतृत्व को लेकर सवाल उठाया है। उन्होंने कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर गांधी परिवार पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। इंडियन एक्सप्रेस को दिए साक्षात्कार में सिब्बल ने गांधी परिवार को नेतृत्व छोड़ने के लिए कहा है और किसी अन्य नेता को लीडरशिप देने की बात कही है।