वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, सिंगापुर
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Fri, 25 Mar 2022 10:20 PM IST
सार
तुआस औद्योगिक क्षेत्र में यह दुर्घटना मशीन पर काम करते समय हुई। यह मशीन पहले से धुआं छोड़ रही थी और उसमें आग भी लगी थी।
ख़बर सुनें
विस्तार
पिछले साल फरवरी में सिंगापुर की फैक्टरी स्टार इंजीनियरिंग में हुई दुर्घटना में बुरी तरह झुलसने के कारण भारतीय सुबैया मैरीमुत्थु (38), बांग्लादेश के अनीसुजमां (29) व सोहेल (23) की मौत और 7 अन्य के घायल होने के मामले में फैक्टरी, इसके निदेशक और प्रोडक्शन मैनेजर के खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा। इस हादसे की जांच के लिए गठित जांच आयोग ने यह संस्तुति की है। यह रिपोर्ट सरकारी अभियोजक को भेज दी गई है।
चैनल न्यूज एशिया के मुताबिक, तुआस औद्योगिक क्षेत्र में यह दुर्घटना मशीन पर काम करते समय हुई। यह मशीन पहले से धुआं छोड़ रही थी और उसमें आग भी लगी थी। सुबैया ने इस संबंध में फोटो खींचकर सूचना संबंधित इंजीनियर को दी, लेकिन अनदेखा कर दिया गया। मजदूरों ने मशीन पर काम शुरू किया तो कुछ ही समय में तेल का दबाव बनने से आग लग गई। जांच आयोग ने पाया कि फैक्टरी में मजदूरों की सुरक्षा के इंतजाम ठीक नहीं थे।