videsh

संकट: दक्षिण कोरिया के जंगलों में आग से 90 घर नष्ट, 6000 लोगों को सुरक्षित निकाला

एजेंसी, सियोल।
Published by: Jeet Kumar
Updated Sun, 06 Mar 2022 12:36 AM IST

सार

 आग की चपेट में आकर 90 मकान और अन्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा अब तक करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

ख़बर सुनें

दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए शनिवार को लगभग 2,000 दमकलकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया है।

इस आग से परमाणु संयंत्र व तरल प्राकृतिक गैस संयंत्र को अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया है। यह आग समुद्र तट पर बसे उल्जिन शहर की पहाड़ियों पर शुक्रवार की सुबह लगी थी और अब यह लगभग तीन हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में फैल चुकी है। 

यह भीषण आग सैमचियोक शहर के करीब पहुंच चुकी है और अब तक इसकी चपेट में आकर 90 मकान और अन्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा अब तक करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

दक्षिण कोरिया के आतंरिक और सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से तेजी से फैल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह 1,950 से अधिक दमकलकर्मी और सैनिक, 51 हेलीकॉप्टर और 273 अन्य वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने रातभर अभियान चलाकर आग की लपटों को सैमचियोक स्थित एलएनजी उत्पादन केंद्र तक पहुंचने से रोक दिया।

विस्तार

दक्षिण कोरिया के पूर्वी तटीय क्षेत्र के जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए शनिवार को लगभग 2,000 दमकलकर्मियों और सैनिकों को तैनात किया गया है।

इस आग से परमाणु संयंत्र व तरल प्राकृतिक गैस संयंत्र को अस्थायी रूप से खतरा पैदा हो गया है। यह आग समुद्र तट पर बसे उल्जिन शहर की पहाड़ियों पर शुक्रवार की सुबह लगी थी और अब यह लगभग तीन हजार हेक्टेयर के क्षेत्र में फैल चुकी है। 

यह भीषण आग सैमचियोक शहर के करीब पहुंच चुकी है और अब तक इसकी चपेट में आकर 90 मकान और अन्य इमारतें नष्ट हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा अब तक करीब 6,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

दक्षिण कोरिया के आतंरिक और सुरक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि हालांकि, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वे आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आग तेज हवाओं और शुष्क मौसम की वजह से तेजी से फैल रही है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार सुबह 1,950 से अधिक दमकलकर्मी और सैनिक, 51 हेलीकॉप्टर और 273 अन्य वाहन आग बुझाने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने रातभर अभियान चलाकर आग की लपटों को सैमचियोक स्थित एलएनजी उत्पादन केंद्र तक पहुंचने से रोक दिया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: