Desh

शीना बोरा हत्या मामला: इंद्राणी मुखर्जी के दावे पर अदालत ने सीबीआई से मांगा जवाब, चार फरवरी को होगी सुनवाई

एजेंसी, मुंबई
Published by: देव कश्यप
Updated Tue, 25 Jan 2022 02:29 AM IST

सार

विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और सीबीआई को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी।

इंद्राणी मुखर्जी
– फोटो : फाइल फोटो

ख़बर सुनें

पूर्व मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी ने सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में हाथ से लिखे आठ पन्नों का आवेदन दाखिल किया। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में सजा काट रहीं इंद्राणी ने दावा किया गया है कि एक पूर्व  महिला पुलिस अधिकारी आशा कोरके ने कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात की है।

विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और सीबीआई को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी। पिछले महीने इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि उनकी बेटी (शीना) जिंदा है।

अर्जी में इंद्राणी मुखर्जी ने यह जानना चाहा है कि क्या शीना बोरा के जीवित होने के उनके दावों का पता लगाने के लिए सीबीआई ने क्या कोई कदम उठाया है। इंद्राणी मुखर्जी ने आवेदन में बताया है कि नवंबर 2021 में बायकुला महिला जेल में उनसे एक महिला मिली थी, जिसने अपना परिचय पूर्व पुलिस निरीक्षक आशा कोरके के रूप में दिया था। कोरके को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अर्जी में कहा गया है कि कोर्के ने कथित तौर पर मुखर्जी को बताया कि जून 2021 में वह श्रीनगर में थी जहां उसकी मुलाकात शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला से हुई थी। जब कोरके ने महिला से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह शीना बोरा है, तो महिला ने सकारात्मक जवाब दिया था।

इंद्राणी मुखर्जी की वकील ने सीबीआई के निदेशक को एक पत्र लिखा था और एजेंसी से कहा था कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे। मुखर्जी ने पत्र में दावा किया था कि एक महिला सरकारी अधिकारी ने उससे कहा है कि उसने बोरा को श्रीनगर में टीकाकरण कराने के दौरान देखा था। मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला जेल में कैद हैं।

विस्तार

पूर्व मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी ने सोमवार को सीबीआई की विशेष अदालत में हाथ से लिखे आठ पन्नों का आवेदन दाखिल किया। अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के आरोप में सजा काट रहीं इंद्राणी ने दावा किया गया है कि एक पूर्व  महिला पुलिस अधिकारी आशा कोरके ने कश्मीर में शीना बोरा से मुलाकात की है।

विशेष अदालत ने इंद्राणी मुखर्जी के आवेदन को स्वीकार कर लिया है और सीबीआई को इस पर जवाब दाखिल करने को कहा है। मामले में अगली सुनवाई चार फरवरी को होगी। पिछले महीने इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया था कि उनकी बेटी (शीना) जिंदा है।

अर्जी में इंद्राणी मुखर्जी ने यह जानना चाहा है कि क्या शीना बोरा के जीवित होने के उनके दावों का पता लगाने के लिए सीबीआई ने क्या कोई कदम उठाया है। इंद्राणी मुखर्जी ने आवेदन में बताया है कि नवंबर 2021 में बायकुला महिला जेल में उनसे एक महिला मिली थी, जिसने अपना परिचय पूर्व पुलिस निरीक्षक आशा कोरके के रूप में दिया था। कोरके को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

अर्जी में कहा गया है कि कोर्के ने कथित तौर पर मुखर्जी को बताया कि जून 2021 में वह श्रीनगर में थी जहां उसकी मुलाकात शीना बोरा जैसी दिखने वाली एक महिला से हुई थी। जब कोरके ने महिला से संपर्क किया और पूछा कि क्या वह शीना बोरा है, तो महिला ने सकारात्मक जवाब दिया था।

इंद्राणी मुखर्जी की वकील ने सीबीआई के निदेशक को एक पत्र लिखा था और एजेंसी से कहा था कि वह कश्मीर में शीना की तलाश करे। मुखर्जी ने पत्र में दावा किया था कि एक महिला सरकारी अधिकारी ने उससे कहा है कि उसने बोरा को श्रीनगर में टीकाकरण कराने के दौरान देखा था। मुखर्जी अगस्त 2015 में गिरफ्तार किए जाने के बाद से मुंबई के बायकुला महिला जेल में कैद हैं।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: