टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गौरव पाण्डेय
Updated Thu, 09 Dec 2021 11:01 PM IST
सार
व्हाट्सएप ने अमेरिका में पायलट के तौर पर एप में क्रिप्टोकरेंसी के भुगतान का फीचर शुरू किया है।
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पिक्साबे
लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अमेरिका में एप से ही एक-दूसरे को क्रिप्टोकरेंसी भेजने की सुविधा की शुरुआत की है। फिलहाल यह फीचर पायलट के तौर पर सीमित संख्या में यूजर्स को ही मिल रहा है। व्हाट्सएप मेटा (पूर्व में फेसबुक) के स्वामित्व वाला एप है। यह फीचर मेटा के डिजिटल वॉलेट नोवी पर आधारित है।
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने इस नए पायलट फीचर की घोषणा की है। उनके अनुसार नए फीचर से क्रिप्टोकरेंसी को भेजना उतना ही आसान होगा जितना कि कोई तस्वीर या अन्य अचैटमेंट भेजना। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर होगा।
व्हाट्सएप का कहना है कि इस फीचर के जरिए किए जाने वाले भुगतान तुरंत होंगे। बता दें कि फेसबुक ने कुछ साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी पर काम करना शुरू किया था। कंपनी ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कैलिब्रा को लाने का भी एलान किया था। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही बड़े स्तर पर भी लॉन्च कर सकती है।
विस्तार
लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अमेरिका में एप से ही एक-दूसरे को क्रिप्टोकरेंसी भेजने की सुविधा की शुरुआत की है। फिलहाल यह फीचर पायलट के तौर पर सीमित संख्या में यूजर्स को ही मिल रहा है। व्हाट्सएप मेटा (पूर्व में फेसबुक) के स्वामित्व वाला एप है। यह फीचर मेटा के डिजिटल वॉलेट नोवी पर आधारित है।
व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथकार्ट ने इस नए पायलट फीचर की घोषणा की है। उनके अनुसार नए फीचर से क्रिप्टोकरेंसी को भेजना उतना ही आसान होगा जितना कि कोई तस्वीर या अन्य अचैटमेंट भेजना। कंपनी ने कहा है कि इसके लिए यूजर्स को कोई शुल्क भी नहीं देना होगा। ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों पर होगा।
व्हाट्सएप का कहना है कि इस फीचर के जरिए किए जाने वाले भुगतान तुरंत होंगे। बता दें कि फेसबुक ने कुछ साल पहले ही क्रिप्टोकरेंसी पर काम करना शुरू किया था। कंपनी ने अपनी क्रिप्टोकरेंसी कैलिब्रा को लाने का भी एलान किया था। माना जा रहा है कि कंपनी इस फीचर को जल्द ही बड़े स्तर पर भी लॉन्च कर सकती है।
Source link
Like this:
Like Loading...