Desh

लाउडस्पीकर विवाद: बढ़ता जा रहा मामला, अब शिवसेना के सामना दफ्तर के बाहर मनसे का प्रदर्शन 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Sat, 16 Apr 2022 11:29 AM IST

सार

मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि, अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे। 

ख़बर सुनें

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना के सामना दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग रखी। दरअसल, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि, अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे। 
 

शुक्रवार को शेखानी के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मुंब्रा इकाई के अध्यक्ष मतीन शेखानी  खिलाफ शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज की थी। उन पर अवैध जनसभा आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया, जहां मतीन ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था। दरअसल, लाउडस्पीकर हटाने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर शेखानी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि अगर उन्होंने एक भी लाउडस्पीकर को छुआ तो वे पीएफआई को सबसे आगे देखेंगे। शेखानी ने कहा था, ‘अगर आपने एक भी लाउडस्पीकर छुआ, तो पीएफआई सबसे आगे दिखेगी।’ उन्होंने दावा किया कि देश में मुसलमानों को दबाया जा रहा है और कहा कि कुछ लोग मुंब्रा का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमको समस्या देंगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं।’

महंगाई के खिलाफ हो लाउडस्पीकर का इस्तेमाल
विवाद के बीच मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया जाना चाहिए। इसका इस्तेमाल लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाना चाहिए। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि, मनसे और भाजपा जैसी पार्टियों के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिए गए हालिया बयान से राज्य का महौल खराब हो सकता है।

विस्तार

महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। मनसे प्रमुख राज ठाकरे के अल्टीमेटम के बाद शनिवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने शिवसेना के सामना दफ्तर के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान मनसे कार्यकर्ताओं ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की मांग रखी। दरअसल, मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने कुछ दिन पहले सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि, अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनके कार्यकर्ता मस्जिदों के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे। 

 

शुक्रवार को शेखानी के खिलाफ हुआ था मामला दर्ज

मुंबई पुलिस ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मुंब्रा इकाई के अध्यक्ष मतीन शेखानी  खिलाफ शुक्रवार को एक एफआईआर दर्ज की थी। उन पर अवैध जनसभा आयोजित करने के लिए मामला दर्ज किया गया, जहां मतीन ने कथित तौर पर भड़काऊ भाषण दिया था। दरअसल, लाउडस्पीकर हटाने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर शेखानी ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि अगर उन्होंने एक भी लाउडस्पीकर को छुआ तो वे पीएफआई को सबसे आगे देखेंगे। शेखानी ने कहा था, ‘अगर आपने एक भी लाउडस्पीकर छुआ, तो पीएफआई सबसे आगे दिखेगी।’ उन्होंने दावा किया कि देश में मुसलमानों को दबाया जा रहा है और कहा कि कुछ लोग मुंब्रा का माहौल खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर आप हमको समस्या देंगे तो हम आपको छोड़ेंगे नहीं।’

महंगाई के खिलाफ हो लाउडस्पीकर का इस्तेमाल

विवाद के बीच मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि लाउडस्पीकर का इस्तेमाल आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के खिलाफ किया जाना चाहिए। इसका इस्तेमाल लोगों को जागरूक करने के लिए किया जाना चाहिए। वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि, मनसे और भाजपा जैसी पार्टियों के लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दिए गए हालिया बयान से राज्य का महौल खराब हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: