न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बेंगलुरु
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 10 Apr 2022 09:38 AM IST
सार
कर्नाटक के दो पूर्व सीएम सिद्धारमैया और एचडी कुमारस्वामी सहित 64 लोगों को जान से मारने की धमकी वाले संदेश मिले हैं। मैसेज करने वाले अज्ञात बदमाशों ने खुद को सहिष्ण हिंदू बताया है।
ख़बर सुनें
विस्तार
कर्नाटक में कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, जेडीएस नेता व पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी और प्रसिद्ध प्रगतिशील साहित्यकार के वीरभद्रप्पा सहित 64 लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाले संदेश मिले हैं। जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इसे भेजने वालों ने लिखा कि मौत तुम्हारे सिर पर मंडरा रही है, अंतिम संस्कार की तैयारी करो। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। मैसेज करने वाले अज्ञात बदमाशों ने खुद को सहिष्ण हिंदू बताया है।
धमकियों को हल्के में न ले सरकार: कुमारस्वामी
वहीं पूर्व सीएम एच.डी. कुमारस्वामी ने सरकार को इस तरह की धमकियों को हल्के में नहीं लेने की चेतावनी दी है। उन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा से प्रगतिशील विचारक और लेखक के. वीरभद्रप्पा और अन्य लेखकों को सुरक्षा प्रदान करने का भी अनुरोध किया है।