एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: अपूर्वा राय
Updated Tue, 14 Dec 2021 12:03 PM IST
सार
निकिता ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथ हुई घटना का जिक्र किया था साथ ही बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
निकिता दत्ता
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
निकिता ने बताया था कि घटना 28 नवंबर रात की है। वह बांद्रा की 14 नंबर सड़क पर रात करीब 7:45 बजे पैदल चल रही थीं। इसी दौरान पीछे से दो बाइक सवार आए और उनके सिर पर थपथपाया जिससे उनका ध्यान भटक गया। इसका फायदा उठाकर एक बदमाश ने निकिता के हाथ से फोन छीन लिया। इससे पहले कि निकिता कुछ कर पातीं, वो दोनों वहां से भाग निकले। पहले तो निकिता को कुछ समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। जबतक उन्होंने खुद को संभाला और उनके पीछे भागने की कोशिश की तबतक वे बहुत दूर निकल चुके थे।
निकिता ने आगे कहा था, ‘मैंने पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कर दी। ये मैसेज मैं इसलिए लिख रही हूं ताकि मैं आप सभी को आगाह कर सकूं। मैं आशा करती हूं कि ऐसा किसी और के साथ ना हो. मेहनत से कमाए गए पैसों से लिए आपकी कीमती चीजें किसी और की गलती से दूर ना चली जाएं।’
Maharashtra: Mumbai Police says it has arrested three persons in a case pertaining to the mobile phone snatching of actress Nikita Dutta in Bandra on November 28
(Photo: Dutta’s Twitter account) pic.twitter.com/Pse2PuALoF
— ANI (@ANI) December 14, 2021