Tech

Apple Watch Series 7 review: सिर्फ स्मार्टवॉच नहीं, बहुत कुछ है इस गैजेट में

सार

Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है। यह कीमत 41mm जीपीएस मॉडल और एल्युमीनियम केस की है। वहीं जीपीएस + सेलुलर में 41mm एल्युमीनियम की कीमत 50,900 रुपये है।

ख़बर सुनें

Apple Watch Series 7 की बिक्री भारत समेत कई देशों में हो रही है। एपल वॉच सीरीज 7 में पहली वॉच के मुकाबले कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। नई वॉच में पहले के मुताबिक अधिक ब्राइटनेस और बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Apple Watch Series 7 की डिस्प्ले क्रैक रेसिस्टेंट है। इसके अलावा नई वॉच में फास्ट चार्जिंग दी गई है, हालांकि यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह वॉच?

Apple Watch Series 7 review: स्पेसिफिकेशन और कीमत
Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm केस वेरियंट में पेश किया गया है। वॉच में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वॉच 6 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलेगी। नई वॉच में फिटनेस और हेल्थ को लेकर कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर है। इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है। इसे IP6X रेटिंग मिली है। ऐसे में 50 मीटर गहरे पानी में भी आप अपनी इस वॉच को लेकर जा सकते हैं।

स्विमिंग के बाद भी यह वॉट खराब नहीं होगी। इसकी बैटरी को लेकर पूरे दिन (18 घंटे) का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है। यह कीमत 41mm जीपीएस मॉडल और एल्युमीनियम केस की है। वहीं जीपीएस + सेलुलर में 41mm एल्युमीनियम की कीमत 50,900 रुपये है। इसके अलावा GPS मॉडल 45mm वेरियंट की कीमत 44,900 रुपये और जीपीएस + सेलुलर 45mm की कीमत 53,900 रुपये है। वॉच के स्टेनलेस स्टील स्पोर्ट्स बैंड की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये रखी गई है। टॉप वेरियंट यानी टाइटेनियम केस और लेदर स्ट्रैप की कीमत 83,900 रुपये है।

यदि आपने Apple Watch Series 6 को देखा है या इस्तेमाल किया है तो आपको डिजाइन में कुछ बदलाव नजर नहीं आएगा। नई स्मार्टवॉच पहले वाली सीरीज के मुकाबले थोड़ी बड़ी है और इसका अनुभव आपको देखकर ही हो जाएगा। डिस्प्ले की ग्लास के किनारे कर्व्ड हैं जो कि केस  तक जाते हैं। लेफ्ट में स्पीकर मिलेगा और राइट में एपल का आइकॉनिक क्राउन मिलेगा। सभी सेंसर्स नीचे की ओर दिए गए हैं। स्ट्रैप को बदलना बहुत ही आसान है।

एपल वॉच सीरीज 7 में 1.9 इंच की LTPO OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 396×484 पिक्सल है। यह साइज और रिजॉल्यूशन 45mm वाले मॉडल की है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1000 निट्स तक है जो कि बड़ी बात है। मौजूदा बाजार में आपको इतनी ब्राइटनेस वाली शायद ही कोई वॉच मिलेगी। बेजल पहले के मुकाबले थोड़ा कम हुआ है।

डिस्प्ले पर ऐसी ग्लास है जो कि क्रैकप्रुफ है। एल्युमीनियम मॉडल में Ion-X ग्लास, जबकि स्टेनलेस स्टील और टाइटेनियम मॉडल में सफायर क्रिस्टल ग्लास है। एपल के दावे के मुताबिक अलवेज ऑन डिस्प्ले के दौरान पहले के मुकाबले वास्तव में ब्राइट स्क्रीन मिलती है। हाथ को बिना ऊपर उठाए भी आप समय देख सकते हैं। नई वॉच के साथ कई नई वॉट फेसेज भी मिलेंगी।

नई वॉच में Apple S7 SiP प्रोसेसर है। इसके साथ कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई, एपल U1 चिप और अल्ट्रा वाइडबैंड एंटीना है। वॉच में फॉल डिटेक्शन भी है। यह वॉच भी पिछले वॉच की तरह वर्कआउट को ऑटोमेटिक ट्रैक करती है, लेकिन साइकलिंग के दौरान यह सेंसर कमजोर पड़ता है।

साइकलिंग रोक देने के बाद भी वॉच साइकलिंग को रिकॉर्ड करने के लिए लगातार नोटिफिकेशन देती है। साइकलिंग के लिए भी इसमें फॉल डिटेक्शन मिलने वाला है। कई बार बाइक पर होने पर भी यह वॉच वर्कआउट रिकॉर्ड करने लगती है और वर्कआउट रिंग स्क्रीन पर आ जाती है। इसमें watchOS 8 UI मिलता है।

वॉच में ई-सिम को एक्टिवेट करने के बाद आपको आईफोन साथ में लेकर चलने की जरूरत नहीं है। आपका अधिकतर फोन वाला काम इस वॉच से ही हो जाएगा। क्राउन के जरिए सिरी को एक्टिवेट किया जा सकता है।

रिव्यू के दौरान वॉच का एक्सपेरियंस लैग फ्री रहा है। एक बार भी वॉच ने धोखा नहीं दिया। टच से लेकर परफॉर्मेंस तक सबकुछ स्मूथ है। एपल वॉच सीरीज 6 की तरह आप 30 सेकेंड में ईसीजी रिपोर्ट निकाल सकते हैं और 15 सेकेंड में ब्लड ऑक्सीजन लेवल को पता कर सकते हैं।

फिटनेस के लिए वॉच ब्रिदिंग एक्सरसाइज के लिए रिमाइंडर देती है। इसके साथ फाइंड डिवाइस भी है। कॉलिंग का एक्सपेरियंस भी शानदार है। आप कॉल डायरेक्ट रिसीव कर सकते हैं और डायरेक्ट किसी को कॉल भी कर सकते हैं।

बैटरी की बात करें तो पहले दिन आपको दिनभर का बैकअप मिलेगा। दूसरे दिन आपको चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी। यदि आप अलवेज ऑन डिस्प्ले और वाई-फाई को बंद रखते हैं तो बैटरी दो दिन तक साथ देगी। बैटरी के फुल चार्ज होने में करीब दो घंटे का वक्त लगता है।

तो कुल मिलाकर कहा जाए तो एपल वॉच सीरीज 7 के साथ परफॉर्मेंस को लेकर कोई समस्या हमेशा की तरह नहीं है। नई वॉच के साथ आपको अधिक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलती है। इसके अलावा आपको बड़ी डिस्प्ले भी मिलती है, तो यदि आप अपनी वॉच सीरीज 5 या 6 की डिस्प्ले साइज और ब्राइनटेस को लेकर निराश हैं तो एपल वॉच सीरीज 7 में अपग्रेड कर सकते हैं।

विस्तार

Apple Watch Series 7 की बिक्री भारत समेत कई देशों में हो रही है। एपल वॉच सीरीज 7 में पहली वॉच के मुकाबले कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं। नई वॉच में पहले के मुताबिक अधिक ब्राइटनेस और बड़ी डिस्प्ले दी गई है। Apple Watch Series 7 की डिस्प्ले क्रैक रेसिस्टेंट है। इसके अलावा नई वॉच में फास्ट चार्जिंग दी गई है, हालांकि यह फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है। आइए रिव्यू में जानते हैं कैसी है यह वॉच?

Apple Watch Series 7 review: स्पेसिफिकेशन और कीमत

Apple Watch Series 7 को 41mm और 45mm केस वेरियंट में पेश किया गया है। वॉच में अलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें वॉच 6 के मुकाबले 70 फीसदी अधिक ब्राइटनेस मिलेगी। नई वॉच में फिटनेस और हेल्थ को लेकर कई सारे खास फीचर्स दिए गए हैं। इस वॉच में भी ब्लड ऑक्सीजन सैचुरेशन (SpO2) ट्रैकिंग फीचर है। इसके अलावा इसमें ईसीजी का भी सपोर्ट है। इसे IP6X रेटिंग मिली है। ऐसे में 50 मीटर गहरे पानी में भी आप अपनी इस वॉच को लेकर जा सकते हैं।

स्विमिंग के बाद भी यह वॉट खराब नहीं होगी। इसकी बैटरी को लेकर पूरे दिन (18 घंटे) का दावा किया गया है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है। Apple Watch Series 7 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये है। यह कीमत 41mm जीपीएस मॉडल और एल्युमीनियम केस की है। वहीं जीपीएस + सेलुलर में 41mm एल्युमीनियम की कीमत 50,900 रुपये है। इसके अलावा GPS मॉडल 45mm वेरियंट की कीमत 44,900 रुपये और जीपीएस + सेलुलर 45mm की कीमत 53,900 रुपये है। वॉच के स्टेनलेस स्टील स्पोर्ट्स बैंड की शुरुआती कीमत 69,900 रुपये रखी गई है। टॉप वेरियंट यानी टाइटेनियम केस और लेदर स्ट्रैप की कीमत 83,900 रुपये है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: