videsh

ब्रिटेन में लॉकडाउन: वेल्स, स्कॉटलैंड, उत्तरी आयरलैंड में आज से सख्त पाबंदियां, फैलता जा रहा कोरोना 

पीटीआई, लंदन
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 26 Dec 2021 04:12 PM IST

सार

सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां लगाने का फैसला कर सकती है। 
 

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

ब्रिटेन में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में नए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां लगाने का फैसला कर सकती है। इंग्लैंड में अभी प्लान बी के तहत प्रतिबंध लागू हैं। इसमें वर्किंग फ्रॉम होम, बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता जैसे नियम लागू हैं। 

वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद
इस बीच वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद रहेंगे और पब, रेस्त्रां व सिनमाघरों में अधिकतम छह लोगों को साथ में बैठने  की इजाजत रहेगी। इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोग शामिल हो सकेंगे वहीं आउटडोर कार्यक्रमों में 50 लोग शरीक हो सकेंगे। 

स्कॉटलैंड में लगाई गईं ये पाबंदियां
उधर, स्कॉटलैंड में बड़े कार्यक्रमों में एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी कर दी गई है। इनडोर कार्यक्रमों में जहां लोग खड़े होंगे वहां 100 से ज्यादा और जहां बैठने की व्यवस्था होगी वहां 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी तरह आउटडोर कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी। सोमवार से नाइट क्लब तीन सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। जहां शराब परोसी जाती है, वहां टेबल सर्विस ही मुहैया कराना होगी। रिसॉर्ट व अन्य मनोरंजन स्थलों पर एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू रहेगा। 

उत्तरी आयरलैंड ने भी बंद किए नाइट क्लब
उत्तरी आयरलैंड में भी नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। इनडोर कार्यक्रम में खड़े होकर शामिल होने की इजाजत नहीं होगी, वहीं डांस पर रोक रहेगी।

शुक्रवार को मिले 1.22 लाख से ज्यादा मरीज
ब्रिटेन में क्रिसमस व बॉक्सिंग डे वीकेंड के कारण अभी कोरोना  मरीजों के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 122,186 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। ब्रिटेन के आफिस फॉर नेशनल स्टेटिक्स (ONS) के साप्ताहिक टेस्ट कार्यक्रम के अनुसार देश में सात दिन पहले  17.40 लाख कोरोना मरीज या हर 35 में से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

विस्तार

ब्रिटेन में ब्रिटेन में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए रविवार से वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तरी आयरलैंड में नए सख्त प्रतिबंध लागू कर दिए गए।

सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन व उनकी कैबिनेट कोरोना संक्रमण के नवीनतम आंकड़ों की समीक्षा कर सकती है। सरकार विशेषज्ञों की राय लेकर इंग्लैंड में भी और पाबंदियां लगाने का फैसला कर सकती है। इंग्लैंड में अभी प्लान बी के तहत प्रतिबंध लागू हैं। इसमें वर्किंग फ्रॉम होम, बड़े कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए फेस मास्क और कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र की अनिवार्यता जैसे नियम लागू हैं। 

वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद

इस बीच वेल्स में रविवार से नाइट क्लब्स बंद रहेंगे और पब, रेस्त्रां व सिनमाघरों में अधिकतम छह लोगों को साथ में बैठने  की इजाजत रहेगी। इनडोर कार्यक्रमों में 30 लोग शामिल हो सकेंगे वहीं आउटडोर कार्यक्रमों में 50 लोग शरीक हो सकेंगे। 

स्कॉटलैंड में लगाई गईं ये पाबंदियां

उधर, स्कॉटलैंड में बड़े कार्यक्रमों में एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी कर दी गई है। इनडोर कार्यक्रमों में जहां लोग खड़े होंगे वहां 100 से ज्यादा और जहां बैठने की व्यवस्था होगी वहां 200 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। इसी तरह आउटडोर कार्यक्रमों में 500 से ज्यादा लोगों की इजाजत नहीं होगी। सोमवार से नाइट क्लब तीन सप्ताह के लिए बंद रहेंगे। जहां शराब परोसी जाती है, वहां टेबल सर्विस ही मुहैया कराना होगी। रिसॉर्ट व अन्य मनोरंजन स्थलों पर एक मीटर की सोशल डिस्टेंसिंग का नियम लागू रहेगा। 

उत्तरी आयरलैंड ने भी बंद किए नाइट क्लब

उत्तरी आयरलैंड में भी नाइट क्लब बंद कर दिए गए हैं। इनडोर कार्यक्रम में खड़े होकर शामिल होने की इजाजत नहीं होगी, वहीं डांस पर रोक रहेगी।

शुक्रवार को मिले 1.22 लाख से ज्यादा मरीज

ब्रिटेन में क्रिसमस व बॉक्सिंग डे वीकेंड के कारण अभी कोरोना  मरीजों के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं। हालांकि शुक्रवार को नए मरीजों की संख्या 122,186 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। ब्रिटेन के आफिस फॉर नेशनल स्टेटिक्स (ONS) के साप्ताहिक टेस्ट कार्यक्रम के अनुसार देश में सात दिन पहले  17.40 लाख कोरोना मरीज या हर 35 में से एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: