पीटीआई, लंदन London
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Sun, 26 Dec 2021 03:31 PM IST
सार
security breach at Windsor Castle : विंडसर कैसल में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला भी 95 वर्षीय महारानी के साथ छुट्टियां बीता रहे हैं। ब्रिटेन में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए महारानी ने नारफोक के सेंड्रिंघम एस्टेट में अपना परंपरागत क्रिसमस समारोह स्थगित कर दिया था
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय
– फोटो : Instagram/queenelizabethiiuk
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल विंडसर कैसल की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि 19 साल का एक युवक हथियार से लैस होकर महल परिसर में घुस गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महारानी इसी महल में क्रिसमस की छुट्टियां मना रही हैं।
इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित बर्कशायर के विंडसर कैसल में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला भी 95 वर्षीय महारानी के साथ छुट्टियां बीता रहे हैं। ब्रिटेन में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए महारानी ने नारफोक के सेंड्रिंघम एस्टेट में अपना परंपरागत क्रिसमस समारोह स्थगित कर दिया था
थेम्स वैली और मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह सुरक्षा में सेंध को लेकर कार्रवाई की और आरोपी युवक को साउथंपटन से पकड़ लिया। शाही परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
थेम्स वैली की पुलिस अधीयक रेबेका मियर्स ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मेट्रोपोलिटन पुलिस की मदद ली जा रही है। आरोपी युवक को संरक्षित क्षेत्र में हथियार लेकर अवैध रूप से प्रवेश के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
एसपी मियर्स ने कहा कि जैसे ही युवक महल परिसर में घुसा सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए और कुछ ही पलों में युवक को पकड़ लिया गया, इसलिए वह परिसर की किसी बिल्डिंग में नहीं घुस सका। एसपी ने यह भी कहा कि इस घटना से किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है।
संडे मिरर ने खबर दी है कि सीसीटीवी पर नजर रखने वाले सुरक्षा नियंत्रकों ने युवक को हथियार लेकर महल परिसर में घुसते देख लिया था। पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि युवक के पास कौनसा हथियार था।
शनिवार को अपने सालाना क्रिसमस संदेश में महारानी ने अपने प्रिय पति प्रिंस फिलिप को याद किया। प्रिंस फिलिप 99 वर्ष की उम्र में इसी साल अप्रैल में चल बसे थे।
विस्तार
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के महल विंडसर कैसल की सुरक्षा में सेंध का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि 19 साल का एक युवक हथियार से लैस होकर महल परिसर में घुस गया था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। महारानी इसी महल में क्रिसमस की छुट्टियां मना रही हैं।
इंग्लैंड के दक्षिण पूर्व में स्थित बर्कशायर के विंडसर कैसल में प्रिंस चार्ल्स और कैमिला भी 95 वर्षीय महारानी के साथ छुट्टियां बीता रहे हैं। ब्रिटेन में बढ़ते कोविड मामलों को देखते हुए महारानी ने नारफोक के सेंड्रिंघम एस्टेट में अपना परंपरागत क्रिसमस समारोह स्थगित कर दिया था
थेम्स वैली और मेट्रोपोलिटन पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने शनिवार सुबह सुरक्षा में सेंध को लेकर कार्रवाई की और आरोपी युवक को साउथंपटन से पकड़ लिया। शाही परिवार के सदस्यों को इस घटना की जानकारी दे दी गई है और किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
थेम्स वैली की पुलिस अधीयक रेबेका मियर्स ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और मेट्रोपोलिटन पुलिस की मदद ली जा रही है। आरोपी युवक को संरक्षित क्षेत्र में हथियार लेकर अवैध रूप से प्रवेश के संदेह में गिरफ्तार किया गया है। वह फिलहाल पुलिस हिरासत में है।
एसपी मियर्स ने कहा कि जैसे ही युवक महल परिसर में घुसा सुरक्षा कर्मी सतर्क हो गए और कुछ ही पलों में युवक को पकड़ लिया गया, इसलिए वह परिसर की किसी बिल्डिंग में नहीं घुस सका। एसपी ने यह भी कहा कि इस घटना से किसी बड़े खतरे की आशंका नहीं है।
संडे मिरर ने खबर दी है कि सीसीटीवी पर नजर रखने वाले सुरक्षा नियंत्रकों ने युवक को हथियार लेकर महल परिसर में घुसते देख लिया था। पुलिस ने अभी यह नहीं बताया है कि युवक के पास कौनसा हथियार था।
शनिवार को अपने सालाना क्रिसमस संदेश में महारानी ने अपने प्रिय पति प्रिंस फिलिप को याद किया। प्रिंस फिलिप 99 वर्ष की उम्र में इसी साल अप्रैल में चल बसे थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
berkshire, camilla, christmas, england, man arrested with weapon at windsor castle, prince charles, queen elizabeth ii, queen elizabeth ii call off traditional christmas, sandringham estate, security breach at windsor castle, thames valley police, Windsor castle england, World Hindi News, World News in Hindi, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, विंडसर कैसल की सुरक्षा में सेंध