अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Wed, 17 Nov 2021 12:06 AM IST
सार
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही अपनी अगली सीरीज ‘डिकपल्ड’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे पैन इंडियन स्टार आर माधवन ने मंगलवार को अपनी नई हिंदी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली। इस फिल्म से टीसीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं।
धोखा अराउंड द कॉर्नर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही अपनी अगली सीरीज ‘डिकपल्ड’ को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड हो रहे पैन इंडियन स्टार आर माधवन ने मंगलवार को अपनी नई हिंदी फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली। इस फिल्म से टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बेटी खुशाली कुमार बड़े परदे पर डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म की शूटिंग कोरोना काल में ही शुरू हुई थी और एयर बबल में रहते हुए ही फिल्म की कास्ट और क्रू ने इसकी ज्यादातर शूटिंग पूरी की। फिल्म का नाम है, ‘धोखा अराउंड द कॉर्नर’ और इस फिल्म में अभिनेता अपारशक्ति खुराना भी एक खास किरदार में दिखेंगे।
अभिनेता आर माधवन, खुशाली कुमार और अपारशक्ति खुराना की इस फिल्म को म्यूजिक कंपनी टी सीरीज़ ही बना रही है। फिल्म के निर्देशक कूकी गुलाटी है। फिल्म ‘धोखा अराउंड द कॉर्नर’ एक सस्पेंस थ्रिलर है। शूटिंग पूरी होने के साथ ही इसका थीम पोस्टर भी जारी कर दिया गया है। एक सस्पेंस थ्रिलर के रूप में बनी फिल्म ‘धोखा अराउंड द कॉर्नर’ अगले साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
अपनी हीरोइन के बारे में अभिनेता आर माधवन कहते हैं, “खुशाली कुमार एक ऐसी प्रतिभा है, जिनकी जितनी भी तारीफ करें, कम ही रहेगी।” माधवन और खुशाली दोनों ने ही अपनी आगामी टी सीरीज फिल्म की समय की परवाह किए बिना शूटिंग की है। शूटिंग पूरी होने को लेकर खुश और उत्साहित खुशाली कहती हैं, “यह मेरे लिए एक बहुत ही भावनात्मक दिन है, मेरे लिए एक साल पहले शुरू हुई यात्रा आखिरकार अपने आनंदमय समापन पर आ गई है। कूकी के साथ शूटिंग और माधवन, अपारशक्ति और दर्शन के साथ काम करने का अनुभव बेहद सुखद रहा है।” फिल्म में दर्शन कुमार का भी एक खास किरदार है।
वहीं अभिनेता अपारशक्ति खुराना कहते हैं, “अद्भुत प्रतिभाओं के साथ शूटिंग के अनुभव का सफर बेहद रोमांचक रहा है। प्रतिभाशाली आर. माधवन और खुशाली कुमार के साथ काम करना बेहद खुशी की बात थी। इतने दृढ़ विश्वास के साथ फिल्म और कास्ट को संभालने के लिए कूकी गुलाटी को सलाम।”
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Aparshakti khurana, Bollywood, Bollywood Hindi News, Bollywood News in Hindi, dhokha round d corner, Entertainment, Entertainment News in Hindi, khushali kumar, national, R madhavan, अपारशक्ति खुराना, आर. माधवन, खुशाली कुमार, धोखा अराउंड द कॉर्नर
-
Petrol Diesel Price: आज 13वें दिन भी नहीं बदले तेल के दाम, जानें कितनी है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमतें
-
Bigg Boss 15: वीआईपी मेंबर्स ने राजीव अदातिया को सुनाई जेल की सजा, शमिता की गैर मौजूदगी में निशाने पर आए उनके भाई
-