videsh

बड़ा एलान: ऑस्ट्रेलिया में 21 मई को होगा संघीय चुनाव, पीएम स्कॉट मॉरिसन ने की घोषणा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कैनबरा
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Sun, 10 Apr 2022 08:25 AM IST

सार

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को देश में संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं।

ख़बर सुनें

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को देश में संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं। चुनाव की घोषणा करते समय मॉरिसन ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं से बचने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आप हमारी पार्टी को वोट करें। उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले इस चुनाव में उदारवादियों को वोट देकर ही आप मजबूत भविष्य के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। मॉरिसन ने कहा कि विपक्षी लेबर पार्टी का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेहतर आर्थिक विकल्प पेश करेगी। लेकिन ये उनके झूठे वायदे हैं। उनके झांसे में जनता न आएं। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिछले चुनाव के बाद से कई चुनौतियों का सामना किया है – जिसमें आग, बाढ़ और COVID-19 महामारी शामिल है। इस दौरान  हमारी सरकार ने दूसरे देशों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। 

लिबरल vs लेबर पार्टी के बीच टक्कर
बता दें कि स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के 30वें और वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में  पदभार ग्रहण किया था। वहीं उनके विपक्ष में लेबर पार्टी है जो कि उन्हें टक्कर देती दिख रही है। लेबर पार्टी के मुख्य नेता एंथनी अल्बनीस हैं। हालांकि चुनाव के बाद ही नतीजे साफ हो पाएंगे।

विस्तार

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने 21 मई को देश में संघीय चुनाव कराए जाने की घोषणा की है। मॉरीसन के सत्तारूढ़ गठबंधन के पास अभी 76 सीटें हैं। चुनाव की घोषणा करते समय मॉरिसन ने कहा कि आर्थिक अनिश्चितताओं से बचने और सुरक्षा को प्राथमिकता देने के लिए आप हमारी पार्टी को वोट करें। उन्होंने कहा कि 21 मई को होने वाले इस चुनाव में उदारवादियों को वोट देकर ही आप मजबूत भविष्य के लिए एक मजबूत अर्थव्यवस्था सुनिश्चित कर सकते हैं। मॉरिसन ने कहा कि विपक्षी लेबर पार्टी का कहना है कि वह ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए बेहतर आर्थिक विकल्प पेश करेगी। लेकिन ये उनके झूठे वायदे हैं। उनके झांसे में जनता न आएं। मॉरिसन ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई लोगों ने पिछले चुनाव के बाद से कई चुनौतियों का सामना किया है – जिसमें आग, बाढ़ और COVID-19 महामारी शामिल है। इस दौरान  हमारी सरकार ने दूसरे देशों की तुलना में बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है। 

लिबरल vs लेबर पार्टी के बीच टक्कर

बता दें कि स्कॉट मॉरिसन ऑस्ट्रेलिया के 30वें और वर्तमान प्रधान मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने अगस्त 2018 में ऑस्ट्रेलिया की लिबरल पार्टी के नेता के रूप में  पदभार ग्रहण किया था। वहीं उनके विपक्ष में लेबर पार्टी है जो कि उन्हें टक्कर देती दिख रही है। लेबर पार्टी के मुख्य नेता एंथनी अल्बनीस हैं। हालांकि चुनाव के बाद ही नतीजे साफ हो पाएंगे।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: