रवीना टंडन, संजय दत्त
– फोटो : insta
90 के दशक में रवीना टंडन और संजय दत्त दोनों की जोड़ी भी दर्शक काफी पसंद करते थे। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और कई हिट फिल्में दीं। अब एक बार फिर से रवीना और संजय दत्त बहुप्रतीक्षित फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 में नजर आने वाले हैं, तो जाहिर सी बात है कि दोनों के फैंस इस बात को लेकर काफी एक्साइटेड होंगे, लेकिन आपको बता दें कि ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक केजीएफ चैप्टर 2 के बाद रवीना और संजय दत्त एक कॉमेडी फिल्म में भी नजर आ सकते हैं।
रवीना टंडन, संजय दत्त
– फोटो : insta
रवीना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम से एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की थी, जिसमें वह संजय दत्त के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखने के बाद फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीर देखने के बाद मेकर्स दोनों को साथ लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने का विचार आया, जिसके बाद रवीना और संजय दत्त को लेकर एक कॉमेडी फिल्म बनाने की योजना भी बन रही है। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रवीना टंडन, संजय दत्त
– फोटो : insta
फैंस इस बात को लेकर काफी उत्साहित होंगे कि रवीना और संजय एक साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं, लेकिन आपको बता दें कि दोनों कलाकारों ने अभी कथिततौर पर कोई सहमति नहीं दी है और कोई फिल्म भी साइन नहीं की है। हालांकि सूत्रों के मुताबिक ये फिल्म जाने-माने प्रोडक्शन हाउस के द्वारा बनाई जा सकती है और उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को लेकर फरवरी में घोषणा की जा सकती है।
रवीना टंडन, संजय दत्त
– फोटो : insta
फिल्म केजीएफ की सफलता के बाद केजीएफ चैप्टर 2 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में साउथ एक्टर नवीन कुमार गौड़ा उर्फ यश लीड रोल में तो वहीं अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री रवीना टंडन भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। केजीएफ चैप्टर 2 में जहां संजय दत्त नेगेटिव रोल में हैं तो वहीं रवीना टंडन मुख्यमंत्री की भूमिका में दिखाई देंगी।