पीटीआई, लाहौर
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Thu, 27 Jan 2022 02:39 PM IST
प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : Social Media
जेहाद या धर्मयुद्ध के नाम पर जनता को उकसा कर पाकिस्तान में होने वाली चंदाखोरी को लेकर लाहौर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि जिहाद के नाम पर पाकिस्तान में किसी व्यक्ति या संगठन को चंदा जुटाने की इजाजत नहीं है। यह राष्ट्रद्रोह है।
इस टिप्पणी के साथ ही लाहौर हाईकोर्ट ने आतंकी संगठनों की मदद करने के लिए चंदा जुटाने के दोषी दो आतंकियों की अपील नामंजूर कर दी। हाईकोर्ट का यह फैसला बुधवार को तहरीके तालिबान पाकिस्तान (TTP) की अपील पर आया। संगठन के आतंकी मोहम्मद इब्राहिम और उबैदुर रहमान को लाहौर से 200 किलोमीटर दूर सरगोधा से गिरफ्तार किया गया था। इस माह के आरंभ में उन्हें आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकी वित्त पोषण के मामले में दोषी ठहराते हुए पांच-पांच साल के कैद की सजा सुनाई थी।
हाईकोर्ट ने दोनों आतंकियों की अपील खारिज करते हुए कहा कि इस्लामिक देश पाकिस्तान में लोगों को जिहाद के नाम पर उकसा कर चंदा एकत्रित करने की इजाजत नहीं है। इसे राष्ट्रद्रोह माना गया है। लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस अली बकर नजफी की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यदि जरूरी हो तो किसी घोषित युद्ध के लिए चंदा जुटाना सरकार का काम है। ये चंदा किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा नहीं जुटाया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि टीटीपी एक प्रतिबंधित संगठन है। इसने न केवल सरकारी संस्थानों को नुकसान पहुंचाया है बल्कि उच्चाधिकारियों को भी निशाना बनाया है। इसने पूर्व में देश में आतंकवाद को भी बढ़ावा दिया।
हाफिज सईद को भी आतंकियों की मदद में हो चुकी सजा
मुंबई हमले के सरगना व जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को भी आतंकियों की वित्तीय मदद करने के आरोप में सजा सुनाई जा चुकी है। वह लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। 71 साल का सईद संयुक्त राष्ट्र का घोषित आतंकी है। उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। उसे आतंकियों के वित्त पोषण (terror financing) के पांच मामलों में 36 साल की सजा सुनाई गई है। जेयूडी लश्करे तैयबा का सहयोगी संगठन है। लश्कर ने ही 2008 में मुंबई पर भयावह आतंकी हमला किया था, जिसमें छह अमेरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।
जेहाद या धर्मयुद्ध के नाम पर जनता को उकसा कर पाकिस्तान में होने वाली चंदाखोरी को लेकर लाहौर हाईकोर्ट ने सख्त टिप्पणी की है। अपने फैसले में हाईकोर्ट ने कहा कि जिहाद के नाम पर पाकिस्तान में किसी व्यक्ति या संगठन को चंदा जुटाने की इजाजत नहीं है। यह राष्ट्रद्रोह है।
इस टिप्पणी के साथ ही लाहौर हाईकोर्ट ने आतंकी संगठनों की मदद करने के लिए चंदा जुटाने के दोषी दो आतंकियों की अपील नामंजूर कर दी। हाईकोर्ट का यह फैसला बुधवार को तहरीके तालिबान पाकिस्तान (TTP) की अपील पर आया। संगठन के आतंकी मोहम्मद इब्राहिम और उबैदुर रहमान को लाहौर से 200 किलोमीटर दूर सरगोधा से गिरफ्तार किया गया था। इस माह के आरंभ में उन्हें आतंकवाद निरोधक अदालत ने आतंकी वित्त पोषण के मामले में दोषी ठहराते हुए पांच-पांच साल के कैद की सजा सुनाई थी।
हाईकोर्ट ने दोनों आतंकियों की अपील खारिज करते हुए कहा कि इस्लामिक देश पाकिस्तान में लोगों को जिहाद के नाम पर उकसा कर चंदा एकत्रित करने की इजाजत नहीं है। इसे राष्ट्रद्रोह माना गया है। लाहौर हाईकोर्ट के जस्टिस अली बकर नजफी की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ ने यह फैसला सुनाया। कोर्ट ने कहा कि यदि जरूरी हो तो किसी घोषित युद्ध के लिए चंदा जुटाना सरकार का काम है। ये चंदा किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा नहीं जुटाया जा सकता है। कोर्ट ने कहा कि टीटीपी एक प्रतिबंधित संगठन है। इसने न केवल सरकारी संस्थानों को नुकसान पहुंचाया है बल्कि उच्चाधिकारियों को भी निशाना बनाया है। इसने पूर्व में देश में आतंकवाद को भी बढ़ावा दिया।
हाफिज सईद को भी आतंकियों की मदद में हो चुकी सजा
मुंबई हमले के सरगना व जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को भी आतंकियों की वित्तीय मदद करने के आरोप में सजा सुनाई जा चुकी है। वह लाहौर की कोट लखपत जेल में सजा काट रहा है। 71 साल का सईद संयुक्त राष्ट्र का घोषित आतंकी है। उस पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। उसे आतंकियों के वित्त पोषण (terror financing) के पांच मामलों में 36 साल की सजा सुनाई गई है। जेयूडी लश्करे तैयबा का सहयोगी संगठन है। लश्कर ने ही 2008 में मुंबई पर भयावह आतंकी हमला किया था, जिसमें छह अमेरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
anti-terrorism court, fund raising for jihad treason in pakistan, hafiz saeed, Inciting public for jihad fund, lahore high court, mumbai attack 26 11, pakistan news today, raise funds for jihada treason, raising funds for jihad, tehreek-i-taliban pakistan, terror financing, ttp terrorists, two terrorists convicted, World Hindi News, World News in Hindi