एजेंसी, नई दिल्ली।
Published by: Amit Mandal
Updated Tue, 14 Dec 2021 09:12 PM IST
सार
रविवार को रवाना हुई उड़ान में सामान विमान में चढ़ाते वक्त लोडर को नींद आ गई और वह वहीं बैगों के बीच में सो गया।
ख़बर सुनें
विस्तार
मुंबई से अबुधाबी जा रही इंडिगो की उड़ान में एक लोडर गलती से कार्गो कंपार्टमेंट में सो गया। विमान के अबुधाबी में उतरने पर उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि रविवार को रवाना हुई उड़ान में सामान विमान में चढ़ाते वक्त लोडर को नींद आ गई और वह वहीं बैगों के बीच में सो गया। कार्गो का दरवाजा बंद हो गया और विमान के मुंबई से उड़ान भरने के बाद लोडर की नींद खुली।
अबुधाबी पर विमान उतरने के बाद अधिकारियों ने उसका मेडिकल कराया। उसकी हालत स्थिर थी। कागजी कार्यवाही पूरी होने के बाद उसी विमान से उसे वापस मुंबई रवाना कर दिया गया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।