Tech

ध्यान दें: बिना कोई थर्ड पार्टी ऐप इस्तेमाल किए मोबाइल में ऐसे छुपाएं फोटो, ये रही ट्रिक

मोबाइल की फोटो को हाइड करने का तरीका
– फोटो : Istock

आज का दौर मोबाइल का है। लगभग हर दूसरे व्यक्ति के हाथ में मोबाइल फोन है और वो भी स्मार्टफोन। रिक्शे वाले से लेकर बिजनेस मैन तक, हर कोई मोबाइल के जरिए अपना काम चला रहा है और मौजूदा समय में ये हमारी जरूरत भी है। हमारा मोबाइल हमारे कई काम आता है। जैसे- कॉल करने के लिए, बैकिंग के काम के लिए, वीडियो देखने के लिए और तस्वीरें भी क्लिक करने के लिए आदि। बात अगर फोटो की करें, तो हर कोई अपने मोबाइल में तस्वीरें क्लिक करता है और लोगों को दिखाता भी है। लेकिन कई मर्तबा कुछ ऐसी तस्वीरें भी होती हैं, जिन्हें हम किसी और को दिखाना नहीं चाहते और चाहते हैं कि कैसे भी करके ये हमारे पास तो रहें लेकिन हाइड हो जाएं। ऐसे में कई लोग थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेते हैं, लेकिन इससे मोबाइल में वायरस जैसी चीजों का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए अगर आप भी बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल किए मोबाइल में ही फोटोज को हाइड करना चाहते हैं, तो चलिए हम आपको इसका आसान सा तरीका बताते हैं…

मोबाइल की फोटो को हाइड करने का तरीका
– फोटो : iStock

ये रहा पूरा प्रोसेस:-

स्टेप 1

  • आपको पहले मोबाइल के फाइल मैनेजर में जाना है, और जिस फोटो को आप हाइड करना चाहते हैं, उसके फोल्डर में जाना है।

मोबाइल की फोटो को हाइड करने का तरीका
– फोटो : Pixabay

स्टेप 2

  • फोल्डर में जाने के बाद हाइड करने वाली फोटो को आपको सेलेक्ट कर लेना है। इसके बाद आपको इस फोटो का नाम बदलना है यानी इसे रिनेम करना है।

मोबाइल की फोटो को हाइड करने का तरीका
– फोटो : Pixabay

स्टेप 3

  • आपको करना ये है कि फोटो के नाम के पीछे जो Jpg लिखा होता है, उसकी जगह पर .ak लिख देना है और फिर ओके कर देना है। ऐसा करने से ये फोटो की जगह पर फाइल बन जाएगी।

मोबाइल की फोटो को हाइड करने का तरीका
– फोटो : iStock

स्टेप 4

  • इसके बाद ये फोटो आपको गैलरी में नहीं दिखाई देगी और ये फोटो हाइड हो जाएगी। वहीं, अगर आपको ये फोटो दोबारा देखनी है, तो फिर रिनेम करके .ak की जगह पर Jpg कर दीजिए।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: