न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: संजीव कुमार झा
Updated Thu, 27 Jan 2022 12:51 PM IST
सार
शुक्रवार को होने वाली कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक अहम मानी जा रही है। इस बैठक में पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है।
ख़बर सुनें
विस्तार
पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कल यानी शुक्रवार को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक होने जा रही है। इस वर्चुअल बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी। वहीं इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटनी, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे, अधीर रंजन चौधरी, आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, के सुरेश, जयराम रमेश, मनिकम टैगोर और रवनीत बिट्टू शामिल होंगे। दरअसल, पार्टी की संसदीय रणनीति के बारे में निर्णय लेने के लिए संसद के प्रत्येक सत्र से पहले यह बैठक बुलाई जाती है।
एक फरवरी को आम बजट
देश का आम बजट आने में महज पांच दिन बाकी रह गया है। 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी। साल 2014 से सत्ता में आने के बाद यह मोदी सरकार का 8वां बजट होगा। कोविड -19 महामारी की तीसरी लहर और बढ़ती महंगाई की मार के बीच इस बजट के लोक-लुभावन होने की उम्मीद की जा रही है।